Muzaffarpur 9 March : बी आर ए बिहार विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर विभाग के अध्यक्ष डॉ रजनीश कुमार गुप्ता इंडियन साइकोलॉजिकल एसोसिएशन के Lifetime Membership Award से सम्मानित किए गए।

Lifetime Membership Award से सम्मानित
सरदार पटेल यूनिवर्सिटी, गुजरात में आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार में बतौर चेयरपर्सन के रूप में मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ रजनीश कुमार गुप्ता ने शिरकत किया। सरदार पटेल यूनिवर्सिटी में “चैलेंजेज एंड अपौरचुनिटीज इन फर्स्ट सेंचुरी साइकोलॉजिकल इश्यू -द रोल ऑफ़ माइंडफूलनेस” विषय पर आयोजित सेमिनार में विषय विशेषज्ञ के रूप में उन्होंने बताया कि माइंडफूलनेस एक ऐसी थेरेपी है जिसके जरिए हम अपने अंदर, अपने आसपास हो रही घटनाओं या स्थितियों के प्रति जागरूकता पैदा करते हैं।

RDS College अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस-महिला शिक्षा सशक्तिकरण https://t.co/m7SSGILovz #rdscollege #Muzaffarpur pic.twitter.com/JH1gLVGwA7
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) March 9, 2024
माइंडफूलनेस तकनीक की रेगुलर प्रैक्टिस से हम खुश रहना सीख जाते हैं और उसे स्वीकार कर लेते हैं। कार्यक्रम के समापन सत्र में उन्हें इंडियन साइकोलॉजिकल एसोसिएशन के लाइफटाइम मेंबरशिप अवार्ड से सम्मानित किया गया।
Bihar University दो समझौता शैक्षणिक उत्कृष्टता बढ़ाने https://t.co/YpxxnbTKLg
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) March 9, 2024
मौके पर सेमिनार कोऑर्डिनेटर प्रो समीर जे पटेल, ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री प्रो पंकज सुवेरा, डॉ विकास रोहित,प्रो सुरेश मकवाना सहित सैकड़ो रिसर्च स्कॉलर एवं प्रतिभागी मौजूद थे।