BRABU के डॉ रजनीश कुमार गुप्ता इंडियन साइकोलॉजिकल एसोसिएशन के Lifetime Membership Award से सम्मानित

Advertisements

Muzaffarpur 9 March : बी आर ए बिहार विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर विभाग के अध्यक्ष डॉ रजनीश कुमार गुप्ता इंडियन साइकोलॉजिकल एसोसिएशन के Lifetime Membership Award से सम्मानित किए गए।

BRABU के डॉ रजनीश कुमार गुप्ता इंडियन साइकोलॉजिकल एसोसिएशन के Lifetime Membership Award से सम्मानित
BRABU के डॉ रजनीश कुमार गुप्ता इंडियन साइकोलॉजिकल एसोसिएशन के Lifetime Membership Award से सम्मानित

Lifetime Membership Award से सम्मानित


सरदार पटेल यूनिवर्सिटी, गुजरात में आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार में बतौर चेयरपर्सन के रूप में मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ रजनीश कुमार गुप्ता ने शिरकत किया। सरदार पटेल यूनिवर्सिटी में “चैलेंजेज एंड अपौरचुनिटीज इन फर्स्ट सेंचुरी साइकोलॉजिकल इश्यू -द रोल ऑफ़ माइंडफूलनेस” विषय पर आयोजित सेमिनार में विषय विशेषज्ञ के रूप में उन्होंने बताया कि माइंडफूलनेस एक ऐसी थेरेपी है जिसके जरिए हम अपने अंदर, अपने आसपास हो रही घटनाओं या स्थितियों के प्रति जागरूकता पैदा करते हैं।

BRABU के डॉ रजनीश कुमार गुप्ता इंडियन साइकोलॉजिकल एसोसिएशन के Lifetime Membership Award से सम्मानित
BRABU के डॉ रजनीश कुमार गुप्ता इंडियन साइकोलॉजिकल एसोसिएशन के Lifetime Membership Award से सम्मानित

माइंडफूलनेस तकनीक की रेगुलर प्रैक्टिस से हम खुश रहना सीख जाते हैं और उसे स्वीकार कर लेते हैं। कार्यक्रम के समापन सत्र में उन्हें इंडियन साइकोलॉजिकल एसोसिएशन के लाइफटाइम मेंबरशिप अवार्ड से सम्मानित किया गया।


मौके पर सेमिनार कोऑर्डिनेटर प्रो समीर जे पटेल, ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री प्रो पंकज सुवेरा, डॉ विकास रोहित,प्रो सुरेश मकवाना सहित सैकड़ो रिसर्च स्कॉलर एवं प्रतिभागी मौजूद थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top