Muzaffarpur 19 March : BRABU News अतिथि प्राध्यापकों को चार-पांच माह से वेतन नहीं मिलने के कारण बढी परेशानी
अतिथि प्राध्यापक संघ ने कुलपति से मिलकर मानदेय भुगतान की मांग को रखा
BRABU News अतिथि प्राध्यापक
होली का त्यौहार नजदीक है, पवित्र रमजान का पर्व चल रहा है। विश्वविद्यालय में काम कर रहे अतिथि सहायक प्राध्यापकों की परेशानी बढ़ गई है। संघ ने कहा कि ऐसे में हम अतिथि प्राध्यापक परिवार के बीच सम्मानजनक ढंग से पर्व मना सके इसके लिए विश्वविद्यालय बकाया भुगतान किए जाने की व्यवस्था जल्द से जल्द सुनिश्चित करें।
ज्ञात हो कि छठ दीपावली के समय अतिथि प्राध्यापकों को दो माह का अग्रिम दिया गया था। उसके बाद भुगतान नहीं हुआ है। गौरतलब है कि शिक्षा विभाग ने विश्वविद्यालय को उनके पास आंतरिक स्रोत की राशि से बकाया भुगतान करने को कहा है। विश्वविद्यालय इस बिंदु पर मौन है।

भुगतान को लेकर अतिथि प्राध्यापक संघ ने कुलपति से मुलाकात कर बकाये भुगतान की राशि अविलंब देने को कहा। संघ ने कुलपति को बताया कि भुगतान नहीं होने की स्थिति से शिक्षक आर्थिक और मानसिक परेशानी के दौर से गुजर रहे हैं। कुलपति ने आश्वस्त किया कि जल्द ही इस पर कुछ निर्णय लेंगे।
LS College मे Indian Language Conference 21 मार्च को https://t.co/KW7I7hNxl4 #Muzaffarpur
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) March 19, 2024
भुगतान नहीं होने की स्थिति में संघ लोकतांत्रिक तरीके से प्रतिकार करने के लिए बाध्य होगा। कुलपति से मिलने वालों में संघ के अध्यक्ष डॉ ललित किशोर, डॉ राघव कुमार, डॉ मणि भूषण, डॉ गुंजन कुमार, डॉ दिगंबर झा, डॉ राकेश रंजन, डॉ राकेश कुमार, डॉ अर्चना शर्मा और डॉक्टर मिंटू कुमार मौजूद थे।

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।