Headlines

BRABU News अतिथि प्राध्यापकों की वेतन समस्या: शिक्षा विभाग की अनदेखी?

BRABU News अतिथि प्राध्यापकों BRABU News अतिथि प्राध्यापकों
Advertisements

Muzaffarpur 19 March : BRABU News अतिथि प्राध्यापकों को चार-पांच माह से वेतन नहीं मिलने के कारण बढी परेशानी


अतिथि प्राध्यापक संघ ने कुलपति से मिलकर मानदेय भुगतान की मांग को रखा

BRABU News अतिथि प्राध्यापक


होली का त्यौहार नजदीक है, पवित्र रमजान का पर्व चल रहा है। विश्वविद्यालय में काम कर रहे अतिथि सहायक प्राध्यापकों की परेशानी बढ़ गई है। संघ ने कहा कि ऐसे में हम अतिथि प्राध्यापक परिवार के बीच सम्मानजनक ढंग से पर्व मना सके इसके लिए विश्वविद्यालय बकाया भुगतान किए जाने की व्यवस्था जल्द से जल्द सुनिश्चित करें।

ज्ञात हो कि छठ दीपावली के समय अतिथि प्राध्यापकों को दो माह का अग्रिम दिया गया था। उसके बाद भुगतान नहीं हुआ है। गौरतलब है कि शिक्षा विभाग ने विश्वविद्यालय को उनके पास आंतरिक स्रोत की राशि से बकाया भुगतान करने को कहा है। विश्वविद्यालय इस बिंदु पर मौन है।

BRABU News
BRABU News अतिथि प्राध्यापकों


भुगतान को लेकर अतिथि प्राध्यापक संघ ने कुलपति से मुलाकात कर बकाये भुगतान की राशि अविलंब देने को कहा। संघ ने कुलपति को बताया कि भुगतान नहीं होने की स्थिति से शिक्षक आर्थिक और मानसिक परेशानी के दौर से गुजर रहे हैं। कुलपति ने आश्वस्त किया कि जल्द ही इस पर कुछ निर्णय लेंगे।

भुगतान नहीं होने की स्थिति में संघ लोकतांत्रिक तरीके से प्रतिकार करने के लिए बाध्य होगा। कुलपति से मिलने वालों में संघ के अध्यक्ष डॉ ललित किशोर, डॉ राघव कुमार, डॉ मणि भूषण, डॉ गुंजन कुमार, डॉ दिगंबर झा, डॉ राकेश रंजन, डॉ राकेश कुमार, डॉ अर्चना शर्मा और डॉक्टर मिंटू कुमार मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *