Muzaffarpur 29 March: इंजीनियर प्रभाकर रंजन बने Gurukul Chess Academy के मुख्य संरक्षक एवं सुमन कुमार मिश्रा बने निदेशक.
पितौझियाँ जगरनाथ, औराई स्थित गुरुकुल शतरंज अकादमी के मुख्य शाखा में शासी निकाय की बैठक संस्थापक सह अंतर्राष्ट्रीय रेटेड खिलाड़ी अभिषेक सोनू की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में विगत सत्र में कार्यांवित हुए वार्षिक आय व्यय का ब्यौरा, दर्जनों कार्यक्रम एवं प्रशिक्षण कार्यक्रमों के साथ ही भविष्य की योजनाओं पर चर्चा हुई।
Gurukul Chess Academy
3 वर्षीय आरव को गुरुकुल शतरंज अकादमी ने लिया गोद। उनके खेल की पूरी जिम्मेदारी उठाएगी।

मुख्य रुप से निम्न निर्णय पारित हुए।
गुरुकुल शतरंज अकादमी का मुख्य संरक्षक इंजीनियर प्रभाकर रंजन को बनाया गया।
गुरुकुल शतरंज अकादमी का निदेशक सुमन कुमार मिश्रा को बनाया गया।
गुरुकुल शतरंज अकादमी अप्रैल माह में मुजफ्फरपुर के सभी प्रखंडों में शतरंज प्रतियोगिता आयोजित करेगी।

गुरुकुल आगामी लोकसभा एवं विधानसभा चुनावों के लिए मुजफ्फरपुर के सभी प्रखंडों से कुल 57 ब्रांड एंबेसडर की नियुक्ति करेगी जो कि चुनाव में शत प्रतिशत मतदान कराने के लिए जागरूकता अभियान चलाएगी।
गुरुकुल अप्रैल माह में एक राज्य स्तरीय ओपेन रैपिड शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन करेगी।
औराई प्रखंड के लिए 5 ब्रांड एंबेसडर को नियुक्त किया गया।
Khelo India Girls Swimming बिहार तैराकी संघ के तत्वावधान में https://t.co/V5fIxUcxGF #swimming pic.twitter.com/IhOAE9vEXR
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) March 29, 2024
बैठक में मुख्य रुप से चंद्रशेखर प्रसाद, अश्वनी कुमार वर्मा, चंदन कर्ण, सुजीत कुमार, निशांत कुमार, पंकज कुमार, इंजीनियर रितेश कुमार, शशि रंजन, विमल कुमार, कन्हाई कुमार, दिलीप कुमार, आलोक कर्ण, रूपेश रंजन, जितेंद्र कुमार सहित गुरुकुल शासी निकाय के दर्जनों सदस्यों की उपस्थिति रही।
#chess

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।