Bihar University बिहार विश्वविद्यालय मनोविज्ञान विभाग में 16 मई को होगा राष्ट्रीय सेमिनार

Advertisements

Muzaffarpur 7 May : शोध कौशल को बढ़ावा देने के लिए Bihar University मनोविज्ञान विभाग में 16 मई को होगा राष्ट्रीय सेमिनार.

Bihar University News

संयोजन समिति की बैठक में विश्वविद्यालय मनोविज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष व सेमिनार के संयोजक डॉ रजनीश कुमार गुप्ता ने बताया कि बिहार विश्वविद्यालय आइक्यूएसी एवं विश्वविद्यालय मनोविज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वावधान में “इंडियन साइकोलॉजिकल एसोसिएशन” के सहयोग से 16 मई को राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन होगा। डॉ गुप्ता ने बताया कि आधुनिक अनुसंधान के वर्तमान ट्रेंड को देखते हुए शिक्षक, शोधार्थियों एवं सभी संकाय के छात्र-छात्राओं में शोध कौशल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है।

Bihar University
Bihar University News

इस सेमिनार के माध्यम से शोधार्थियों को अनुसंधान की प्रगति के साथ-साथ नई शोध प्रविधि की अद्यतन जानकारी प्राप्त हो पाएगी। इस राष्ट्रीय सेमिनार में विभिन्न विश्वविद्यालयों के सैकड़ों शिक्षक एवं शोधार्थी भाग लेने वाले हैं। सेमिनार में भाग लेने के लिए ऑफलाइन या ऑनलाइन मोड में रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है।


डॉ गुप्ता ने बताया कि संसाधन पुरुष एवं विशेषज्ञ के रूप में बीएन मंडल विश्वविद्यालय मनोविज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रो इंतखाबूर रहमान एवं बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से मनोविज्ञान विभाग के प्रो संदीप कुमार अपना महत्वपूर्ण व्याख्यान प्रस्तुत करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में इंडियन साइकोलॉजिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ तारणी जी शिरकत करेंगे। सेमिनार का पूरा कार्यक्रम बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ दिनेश चंद्र राय की अध्यक्षता एवं संरक्षण में संपन्न होगा।


बैठक में उप संयोजक प्रो आभा रानी सिंहा, संयोजन समिति के डॉ अलका जायसवाल, डॉ राजीव कुमार, डॉ तूलिका सिंह, प्रो सुनीता कुमारी, श्री रणवीर कुमार, डॉ सतीश कुमार, डॉ ललित किशोर एवं श्री अमलेंदु कुमार उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top