Muzaffarpur 9 May “: बी. आर. ए. बिहार विश्वविद्यालय से संबंद्धता प्राप्त भारती शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय और Abha Teacher Training College ने शैक्षिक गुणवत्ता और छात्रों को बेहतर सुविधा देने के लिए एमओयू साइन किया।
Abha Teacher Training College


शैक्षिक और अनुसंधान प्रयासों को दोनों संस्थान मिलकर आगे बढ़ाएंगे।

भारती शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के सचिव डॉ ललित किशोर एवं आभा टीचर ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट के सचिव डॉ सतीश कुमार ने संयुक्त रूप से बयान जारी करते हुए कहा कि दोनों कॉलेज के बीच सेमिनार, वर्कशॉप के आयोजन, शिक्षण एवं अकादमिक विकास हेतु एक मंच तैयार करने के लिए यह समझौता किया गया है।
Lok Sabha Elections Muzaffarpur महागठबंधन की संयुक्त प्रेस https://t.co/rco4GdP35A #Muzaffarpur #LokSabhaElection2024 pic.twitter.com/BrL6k6yYPT
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) May 9, 2024
मौके पर डॉ विनीत कुमार, डॉ संजय कुमार, श्री अजय शर्मा, कॉलेज प्रबंधन के सुबोध कुमार, संतोष कुमार, संजू सिंहा, स्वाति प्रिया, श्वेता प्रभात एवं स्मिता मौजूद थे।

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।