Headlines

Indraprasth International School शतरंज चैम्पियनशिप 2024 शूरू

Indraprasth International School शतरंज चैम्पियनशिप Indraprasth International School शतरंज चैम्पियनशिप
Advertisements

Muzaffarpur 11 May : Indraprasth International School जिला अंतर-07 एवं अंतर-19 (ओपेन और बालिका वर्ग) शतरंज चैम्पियनशिप 2024 शूरू

Indraprasth International School शतरंज चैम्पियनशिप

आज दिनांक 11 मई, 2024 को स्थानीय मिठनपूरा स्थित “इन्द्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल” के सभागार में मुजफ्फरपुर जिला शतरंज संघ के तत्वाधान में “इन्द्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल”
जिला अंतर-07 एवं अंतर-19 (ओपेन और बालिका वर्ग) शतरंज चैम्पियनशिप 2024 का विधिवत उद्घाटन किया गया। ऊक्त उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्थान के निदेशक प्रमुख, सुमन कुमार ने दीप प्रज्वलित कर विधिवत खेल सत्र की शुरुआत किए साथ ही संस्थान के प्राचार्य, सुरथ कुमार दुबे ने सबसे नन्ही प्रतिभागी दिशा रानी के साथ शतरंज की चाल चल कर प्रथम राउंड का शुरूआत किए।

Indraprasth International School शतरंज चैम्पियनशिप
Indraprasth International School शतरंज चैम्पियनशिप

उक्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने सभी प्रतिभागियों को जीवन पथ पर सफल होने मे सहायक महत्वपूर्ण आवश्यक गुणों के बारे में बताया। इसके साथ ही मंच पर भावना नंदा और अनुपम कुमारी मौजूद रही।

Indraprasth International School शतरंज चैम्पियनशिप
Indraprasth International School शतरंज चैम्पियनशिप


वहीं अन्य महत्वपूर्ण उपस्थिति मे खेल अनुदेशक, अब्दुल रहमान, अंकुश कुमार, सिद्धार्थ राणा, दीप शिखा के साथ संघ के अन्य सदस्य रहे। यह प्रतियोगिता अंतर 07 और 19 ओपेन और बालिका आयु वर्ग मे 2 दिनों तक खेला जाएगा साथ ऊक्त प्रतियोगिता मे कुल 97 प्रतिभागी भाग ले रहे है। कल पारितोषिक वितरण समारोह अपराह्न 4:30 बजे से आयोजित किया जाएगा। मंच संचालन जिला शतरंज संघ के सचिव राजीव रंजन ने किया।


मुख्य निर्णायक आभास कुमार के अनुसार:-
*बालिका वर्ग (अंडर-19) में 2 चक्रों के समाप्ति के बाद मुख्य परिणाम इस प्रकार है।:
(1) आध्या 2 अंक ने नव्या गोयनका 1 अंक को,
(2) मैत्री राय 2 अंक ने अदया परासर 1 अंक को,
(3) वंदना प्रेयसी 2 अंक ने आरूषि कुमारी 1 अंक को,
(4) चेतना गोयनका 2 अंक ने प्राची झा 1 अंक को,
(5) कृति 2 अंक ने सौम्या श्री 1 अंक को,
(6) वृति वैभव 2 अंक ने प्रत्यक्षा मिश्रा 0.5 अंक को,

Indraprasth International School शतरंज चैम्पियनशिप
Indraprasth International School शतरंज चैम्पियनशिप

*बालक वर्ग (अंडर-19) में 3 चक्रों के समाप्ति के बाद मुख्य परिणाम इस प्रकार है:
(1) अमृत रौनक 3 अंक ने हर्ष 2 अंक को,
(2) तेजस शांडिल्य 3 अंक ने नैतिक मिश्रा 2 अंक को,
(3) यथार्थ नथानी 3 अंक ने शाश्वत सिंह 2 अंक को,
(4) देवराज 3 अंक ने श्रेयांस रंजन 2 अंक को,
(5) वैभव मिश्रा 3 अंक ने युवान रमन 2 अंक को,

*बालिका वर्ग (अंडर-07) में चक्रों के समाप्ति के बाद मुख्य परिणाम :
(1) दिशा रानी 2 अंक ने अदानुशाद 1 अंक को,
(2) अस्तलफा फातमा 2 अंक ने अराध्या मिश्रा 1 अंक को,

*बालक वर्ग (अंडर-07) में चक्रों के समाप्ति के बाद मुख्य परिणाम :
(1) पार्थ कुमार 1.5 अंक और विवान वर्मा 1.5 अंक के बीच बाजी ड्रा हुआ,
(2) युवराज सिंह राजपूत 2 अंक ने रूद्रांश 1 अंक को,
हराया।
उक्त बात की जानकरी सचिव, राजीव कु0 रंजन के द्वारा किया गया। उक्त आयोजन के विजेता प्रतिभागी आगामी राज्य स्तरीय चैम्पियनशिप मे अंडर-07 & 19 आयु वर्ग मे मुजफ्फरपुर का प्रतिनिधित्व करेंगे साथ ही विजेता प्रतिभागियों को ट्राॅफी, मेडल, प्रमाणपत्र के साथ राज्य स्तरीय चैम्पियनशिप मे भाग लेने के लिए टीम खर्च और टीम जर्सी प्रदान किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *