Bankers Premier League 2024 में बैंक ऑफ बड़ौदा क्रिकेट टीम विजेता

Bankers Premier League
Advertisements

Muzaffarpur 9 June : Bankers Premier League 2024 में बैंक ऑफ बड़ौदा क्रिकेट टीम विजेता। सुधा त्रिभुवन सिन्हा मेमोरियल ट्रोफी पर कब्जा। बैंक ऑफ बड़ौदा क्रिकेट टीम कारपोरेट चैंपियन।

Bankers Premier League 2024

दिनांक 08:06:2024 शनिवार रात्रि 10:00 PM को MTA कनक विला , बेला ,मुजफ्फरपुर में सुधा त्रिभुवन सिन्हा मेमोरियल ट्रोफी के फाइनल मुकाबले में बैंक ऑफ बड़ौदा क्रिकेट टीम ने बैंक ऑफ इंडिया क्रिकेट टीम को 29 रन से पराजित कर विजेता बनी । सुधा त्रिभुवन सिन्हा मेमोरियल ट्रोफी पर कब्जा किया। बैंकर्स प्रीमियर लीग 2024,कारपोरेट चैंपियन।

Bankers Premier League 2024
Bankers Premier League 2024

समीर सम्राट(बैंक ऑफ बड़ौदा) ने अपने स्व माता पिता के नाम पर उनकी याद में उपरोक्त सुधा त्रिभुवन सिन्हा मेमोरियल T-10 कारपोरेट क्रिकेट कप का आयोजन किया है ।

Bankers Premier League 2024
Bankers Premier League 2024

1 जून 2024 से प्रारम्भ बैंकर्स प्रीमियर लीग 2024 का समापन दिनांक 8 जून 2024 को फाइनल मैच के साथ ईस टूर्नामेंट का सफलतापूर्वक समापन हुआ ।

Bankers Premier League 2024 में बैंक ऑफ बड़ौदा क्रिकेट टीम विजेता
Bankers Premier League 2024 में बैंक ऑफ बड़ौदा क्रिकेट टीम विजेता

शनिवार देर रात को हुये फाइनल मुकाबले में बैंक ऑफ बड़ौदा क्रिकेट टीम ने बैंक ऑफ इंडिया क्रिकेट टीम को 29 रन से पराजित कर कारपोरेट चैंपियन बनी।

इससे पहले फाइनल मैच के मुख्य अतिथि डॉ पल्लवी सिन्हा नेत्र रोग विशेषज्ञ, मुजफ्फरपुर एवं विशिष्ट अतिथि श्री सिद्धार्थ कश्यप, कमांडेंट, सीआरपीएफ को पुष्प गुच्छ, अंगवस्त्र एवं मोमेंटो देकर स्वागत,सम्मानित एवं अभिनन्दन किया गया ।

Bankers Premier League

सम्मानित होनेवालों में श्री पंकज गौतम , श्री विवेक रंजन, श्री शशांक सौरभ श्री आयुष खेतान, श्री वैभव झा शामिल रहे.

Bankers Premier League 2024
Bankers Premier League 2024

फाइनल मुकाबले में टौस जीतकर बैंक ऑफ इंडिया ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंक ऑफ बड़ौदा क्रिकेट टीम ने 10 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 108 रनों का स्कोर बनाया।

Bankers Premier League

बैंक ऑफ बड़ौदा क्रिकेट टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए कप्तान विवेक ने नाबाद 63 रन, चंदन ने 10 रन एवं नॄपेनदॖ ने 26 रन बनाये ।बैंक ऑफ इंडिया क्रिकेट टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए निकेत ने 2 विकेट लिया ।

Bankers Premier League

जबाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैंक ऑफ इंडिया क्रिकेट टीम ने 10 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 79 रन ही बना पाई। फलस्वरूप बैंक ऑफ बड़ौदा क्रिकेट टीम ने 29 से फाइनल मैच जीतकर कर सुधा त्रिभुवन सिन्हा मेमोरियल ट्रोफी पर कब्जा कर कारपोरेट चैंपियन बनी ।

Bankers Premier League

बैंक ऑफ इंडिया की ओर से बल्लेबाजी करते हुए शशांक ने 31 रन, सन्नी ने 24 रन एवं अनुज ने 9 रनों का योगदान दिया।

बैंक ऑफ बड़ौदा क्रिकेट टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए विवेक ने 2 विकेट, समीर सम्राट ने 1 विकेट, विकास ने 2 विकेट एवं पवन ने 1 विकेट लिया.

Bankers Premier League

फाइनल मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले बैंक ऑफ बड़ौदा के कप्तान विवेक रंजन बल्लेबाजी में नाबाद 63 रन एवं गेंदबाजी में 2 विकेट लेने हेतु प्लेयर औफ द मैच चुना गया।

Bankers Premier League

प्लेयर औफ द टूर्नामेंट
साहिल सिन्हा
प्लेयर औफ द मैच विवेक रंजन
बेस्ट कैप्टेन विवेक एवं शशांक
बेस्ट बैटर शशांक
सिक्सर किंग साहिल सिन्हा
बेस्ट बौलर विकास
बेस्ट विकेट कीपर अनुज
बेस्ट फील्डर नितिन
इमर्जिंग प्लेयर निकेत
स्मार्ट प्लेयर संजीत राज को दिया गया।

Bankers Premier League
Bankers Premier League
ऊप विजेता टीम बैंक ऑफ इंडिया क्रिकेट टीम।

मुख्य अतिथि ने दोनों टीमो के सभी खिलाड़ियों को प्रदर्शन के आधार पर शील्ड एवं मोमेंटो से सम्मानित एवं पुरस्कृत किया।

Bankers Premier League
विजेता टीम । कारपोरेट चैंपियन
सुधा त्रिभुवन सिन्हा मेमोरियल ट्रोफी विजेता बैंक ऑफ बड़ौदा क्रिकेट टीम।
चैंपियन टीम।

मुख्य अतिथि ने कहा कि खेलकूद से हमारा शारीरिक विकास के साथ मानसिक विकास भी होता है । खेलकूद का हमारे जीवन महत्वपूर्ण हिस्सा है। हम सब को खेल कूद से जुङे रहना चाहिए।

Bankers Premier League
Bankers Premier League

आज के मैच के अंपायर श्री सुधाकर वर्मा एवं श्री संदीप मोनू एवं स्कोरर श्री रत्नेश कुमार थे एव कमेंटेटर गौराग भारती रहे ।‌

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *