Muzaffarpur 9 June : Bankers Premier League 2024 में बैंक ऑफ बड़ौदा क्रिकेट टीम विजेता। सुधा त्रिभुवन सिन्हा मेमोरियल ट्रोफी पर कब्जा। बैंक ऑफ बड़ौदा क्रिकेट टीम कारपोरेट चैंपियन।
Bankers Premier League 2024
दिनांक 08:06:2024 शनिवार रात्रि 10:00 PM को MTA कनक विला , बेला ,मुजफ्फरपुर में सुधा त्रिभुवन सिन्हा मेमोरियल ट्रोफी के फाइनल मुकाबले में बैंक ऑफ बड़ौदा क्रिकेट टीम ने बैंक ऑफ इंडिया क्रिकेट टीम को 29 रन से पराजित कर विजेता बनी । सुधा त्रिभुवन सिन्हा मेमोरियल ट्रोफी पर कब्जा किया। बैंकर्स प्रीमियर लीग 2024,कारपोरेट चैंपियन।

समीर सम्राट(बैंक ऑफ बड़ौदा) ने अपने स्व माता पिता के नाम पर उनकी याद में उपरोक्त सुधा त्रिभुवन सिन्हा मेमोरियल T-10 कारपोरेट क्रिकेट कप का आयोजन किया है ।

1 जून 2024 से प्रारम्भ बैंकर्स प्रीमियर लीग 2024 का समापन दिनांक 8 जून 2024 को फाइनल मैच के साथ ईस टूर्नामेंट का सफलतापूर्वक समापन हुआ ।

शनिवार देर रात को हुये फाइनल मुकाबले में बैंक ऑफ बड़ौदा क्रिकेट टीम ने बैंक ऑफ इंडिया क्रिकेट टीम को 29 रन से पराजित कर कारपोरेट चैंपियन बनी।
इससे पहले फाइनल मैच के मुख्य अतिथि डॉ पल्लवी सिन्हा नेत्र रोग विशेषज्ञ, मुजफ्फरपुर एवं विशिष्ट अतिथि श्री सिद्धार्थ कश्यप, कमांडेंट, सीआरपीएफ को पुष्प गुच्छ, अंगवस्त्र एवं मोमेंटो देकर स्वागत,सम्मानित एवं अभिनन्दन किया गया ।

सम्मानित होनेवालों में श्री पंकज गौतम , श्री विवेक रंजन, श्री शशांक सौरभ श्री आयुष खेतान, श्री वैभव झा शामिल रहे.

फाइनल मुकाबले में टौस जीतकर बैंक ऑफ इंडिया ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंक ऑफ बड़ौदा क्रिकेट टीम ने 10 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 108 रनों का स्कोर बनाया।

बैंक ऑफ बड़ौदा क्रिकेट टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए कप्तान विवेक ने नाबाद 63 रन, चंदन ने 10 रन एवं नॄपेनदॖ ने 26 रन बनाये ।बैंक ऑफ इंडिया क्रिकेट टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए निकेत ने 2 विकेट लिया ।

जबाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैंक ऑफ इंडिया क्रिकेट टीम ने 10 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 79 रन ही बना पाई। फलस्वरूप बैंक ऑफ बड़ौदा क्रिकेट टीम ने 29 से फाइनल मैच जीतकर कर सुधा त्रिभुवन सिन्हा मेमोरियल ट्रोफी पर कब्जा कर कारपोरेट चैंपियन बनी ।

बैंक ऑफ इंडिया की ओर से बल्लेबाजी करते हुए शशांक ने 31 रन, सन्नी ने 24 रन एवं अनुज ने 9 रनों का योगदान दिया।
बैंक ऑफ बड़ौदा क्रिकेट टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए विवेक ने 2 विकेट, समीर सम्राट ने 1 विकेट, विकास ने 2 विकेट एवं पवन ने 1 विकेट लिया.

फाइनल मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले बैंक ऑफ बड़ौदा के कप्तान विवेक रंजन बल्लेबाजी में नाबाद 63 रन एवं गेंदबाजी में 2 विकेट लेने हेतु प्लेयर औफ द मैच चुना गया।

National Targetball Championship बिहार टारगेटबॉल टीम घोषित https://t.co/mvavcexHV6 #targetball
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) June 8, 2024
प्लेयर औफ द टूर्नामेंट
साहिल सिन्हा
प्लेयर औफ द मैच विवेक रंजन
बेस्ट कैप्टेन विवेक एवं शशांक
बेस्ट बैटर शशांक
सिक्सर किंग साहिल सिन्हा
बेस्ट बौलर विकास
बेस्ट विकेट कीपर अनुज
बेस्ट फील्डर नितिन
इमर्जिंग प्लेयर निकेत
स्मार्ट प्लेयर संजीत राज को दिया गया।


मुख्य अतिथि ने दोनों टीमो के सभी खिलाड़ियों को प्रदर्शन के आधार पर शील्ड एवं मोमेंटो से सम्मानित एवं पुरस्कृत किया।

सुधा त्रिभुवन सिन्हा मेमोरियल ट्रोफी विजेता बैंक ऑफ बड़ौदा क्रिकेट टीम।
चैंपियन टीम।
मुख्य अतिथि ने कहा कि खेलकूद से हमारा शारीरिक विकास के साथ मानसिक विकास भी होता है । खेलकूद का हमारे जीवन महत्वपूर्ण हिस्सा है। हम सब को खेल कूद से जुङे रहना चाहिए।


आज के मैच के अंपायर श्री सुधाकर वर्मा एवं श्री संदीप मोनू एवं स्कोरर श्री रत्नेश कुमार थे एव कमेंटेटर गौराग भारती रहे ।

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।