State-Level Roll Ball Seminar in Patna: रोल बॉल के विकास के लिए पटना में सेमिनार

Advertisements

Patna 15 June : आज दिनांक 15/06/2024 पटना के दानापुर रेलवे कॉलोनी स्थित ओ बी सी सभाकक्ष में बिहार राज्य में Roll Ball खेल के विकास हेतु एक सेमिनार आयोजित हुआ। इस सेमिनार में राज्य के अलग अलग जिलों से पचास प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

State-Level Roll Ball Seminar

Roll Ball Seminar बिहार में रोल बॉल के विकास के लिए पटना में सेमिनार आयोजित
Roll Ball Seminar बिहार में रोल बॉल के विकास के लिए पटना में सेमिनार आयोजित

सभी प्रतिनिधियों अपने अपने सुझाव रखे। सभी जिलों में खिलाडियों को प्रशिक्षण देना। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन कराना। राष्ट्रीय प्रतियोगिता, ईस्टजोन चैम्पियनशिप के आयोजन पर विचार किया गया। इस आयोजन की अध्यक्षता अखिलेश कुमार मणि ने किया। मंच संचालन राष्ट्रीय प्रशिक्षक सौरभ कुमार ने किया।

इस आयोजन में भोला थापा,राहुल कुमार, अरविंद कुमार, अवकाश कुमार, बिंदू कुमार, विक्की कुमार, नीतिश राय,शाहिल कुमार, ध्रुव, पियूष, आर्यन ,कृष, स्पर्श अभी,आशुतोष राणा,प्रशांत कुमार, उत्तम, सोनु, मोनु, कामली इत्यादी उपस्थित रहें। अंत में भोला थापा ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top