Muzaffarpur 16 July : आज दिनांक 17/07/2024 दिन मंगलवार को Bharti Teachers Training College भारती शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय और सरस्वती विद्या मंदिर के संयुक्त तत्वाधान में लोक शिक्षा समिति द्वारा प्रांतीय संस्कृति महोत्सव महाअभियान की शुरुआत और उदघाटन सरस्वती मंच पर प्रदेश सचिव श्री रामलाल सिंह जी और विभाग निरीक्षक श्री ललित कुमार राय जी के द्वारा किया गया ।
Bharti Teachers Training College
जिसमें महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्री राजेश कुमार वर्मा और विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य रविंद्र कुमार राय की उपस्थिति मंच पर थी । राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत देश के सभी छात्रों, अध्यापकों एवं नागरिकों को अपनी सभ्यता और संस्कृति की जानकारी होनी चाहिए ।

इसके लिए संस्कृति बोध परियोजना पर प्रदेश सचिव और विभाग निरीक्षक ने सभी विद्यालय और महाविद्यालय विद्यार्थियों को संबोधित किया एवं उन्होंने कहा कि अपने शहर के तमाम विद्यालय ,महाविद्यालयऔर विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को इसकी जानकारी संस्कृति बोध परियोजना पुस्तक देकर और उनका मूल्यांकन एक परीक्षा लेकर किया जाएगा ।

RDS College में राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन https://t.co/OSYWEEsLQT #Muzaffarpur #goltoo @brabu_ac_in @DineshCRai pic.twitter.com/AXMPfRqosW
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) July 16, 2024

इसके उपरांत उत्तीर्ण और शामिल हुए सभी विद्यार्थियों को एक प्रमाण पत्र और पुरस्कार से नवाजा जाएगा । इस महा अभियान में विद्यालय और महाविद्यालय के तमाम कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि हम इसमें शामिल होंगे और मुजफ्फरपुर जिला के तमाम विद्यालय और महाविद्यालय को शामिल करने के लिए प्रेरित करेंगे ।

महा अभियान कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक, कार्यकर्ता एवं विद्यालय के सभी आचार्य और विद्यार्थी उपस्थित थे।

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।