Headlines

B.R.A. Bihar University मनोविज्ञान विभाग के तत्वावधान में “एंटी रैगिंग जागरूकता अभियान”

Bihar University
Advertisements

Muzaffarpur 17 August : B.R.A. Bihar University मनोविज्ञान विभाग के तत्वावधान में आज दिनांक 18.08.24 को यूजीसी के दिशा निर्देश के आलोक में “एंटी रैगिंग जागरूकता अभियान” के तहत विभाग के छात्र-छात्राओं तयके बीच”पोस्टर मेकिंग ” और”स्लोगन लेखन” प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

B.R.A. Bihar University

Bihar University

Bihar University “एंटी रैगिंग जागरूकता अभियान”

रैगिंग एक मनोवैज्ञानिक समस्या है: डॉ रजनीश कुमार गुप्ता

जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर कर हिस्सा लिया।इस मौके पर विभागाध्यक्ष डॉ रजनीश कुमार गुप्ता ने छात्र-छात्राओं को “रैगिंग” अथवा किसी भी तरह की हिंसा नहीं करने की शपथ दिलाई ।साथ ही बताया कि रैगिंग एक मनोवैज्ञानिक समस्या है जिसमें संबंधित छात्र-छात्राओं के मनोवृत्ति में बदलाव करना आवश्यक होता है।

Bihar University
Bihar University “एंटी रैगिंग जागरूकता अभियान”

प्रोफेसर आभारानी सिन्हा ने कहा कि सीनियर छात्र-छात्राएं अपने जुनियर को कमतर न समझे और न उन पर प्रभुत्व स्थापित करने का प्रयास न करें।”स्लोगन लेखन”प्रतियोगिता में शशि कांत कुमार प्रथम स्थान, आराधना शाही द्वितीय स्थान और नेहा कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जबकि “पोस्टर मेकिंग” प्रतियोगिता में प्रथम स्थान नूतन कुमारी, द्वितीय स्थान फरहत जहां और तृतीय स्थान मधु कुमारी ने प्राप्त किया।

सभी विजेताओं को मेडल और प्रमाण पत्र दिये गये।मंच का संचालन डॉ विकास कुमार और धन्यवाद ज्ञापन डॉ सुनीता कुमारी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *