Muzaffarpur 17 August : RDS College के अंग्रेजी विभाग एवं आइक्यूएसी के संयुक्त तत्वावधान में “एडॉप्टेशन ऑफ नोवेल इनटू फिल्म” विषय पर मुख्य वक्ता डॉ सौम्य सरकार, सहायक प्राध्यापक अंग्रेजी विभाग नितिश्वर कॉलेज ने कहा कि जब नोबेल को फिल्माया जाता है तो लेखक और पाठक दोनों परिवर्तन और समावेश देखकर अवाक रह जाते हैं।
RDS College सेमिनार

उपन्यास को फिल्म में रूपांतरित करना एक चुनौती पूर्ण कला है: सौम्य सरकार

उपन्यास को फिल्म के माध्यम में परिवर्तित करते समय मूल स्रोत से छेड़छाड़ कर दी जाती है। नोबेल की मूल कहानी,भावना और आत्मा का परिवर्तित रूप फिल्म में दिखाई पड़ता है। मनोरंजन एवं व्यवसायीकरण के हावी होने से उपन्यास का मूल तत्व गायब हो जाता है।

अंग्रेजी विभाग की अध्यक्षा डॉ नीलिमा झा ने कहा कि उपन्यास को फिल्म में रूपांतरित करते वक्त मूल स्रोत के प्रति सजग रहना होगा तभी उपन्यास की आत्मा बचेगी। उपन्यास का फिल्मांकन करते वक्त चित्र, संगीत, ध्वनि और रंग के संयोजन पर भी वास्तविक रूप से ध्यान देना होता है।
RDS College "एंटी रैगिंग वार्ता कैंपेन" का आयोजन https://t.co/ppWSFn2Prs #muzaffarpur @brabu_ac_in @DineshCRai pic.twitter.com/UGlFVBq55c
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) August 16, 2024
सेमिनार में डॉ संजय कुमार सुमन, डॉ आर एनओझा, डॉ रमेश प्रसाद गुप्ता, डॉ एम एन रजवी, डॉ रजनीकांत पांडे, डॉ राजीव कुमार, डॉ नीरज कुमार मिश्रा, डॉ सरोज पाठक, डॉ सौरभ राज, डॉ आनंद प्रकाश दुबे, डॉ आयशा जमाल, डॉ सुमनलता, डॉ श्रुति मिश्रा, डॉ मीनू कुमारी, डॉ आरती मित्रा,डॉ विवेक मिश्रा, डॉ मनीष कुमार शर्मा आदि उपस्थित थे।
सेमिनार में मंच संचालन डॉ हसन रजा एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ प्रियंका दीक्षित ने किया।

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।