Headlines

RDS College “एडॉप्टेशन ऑफ नोवेल इनटू फिल्म” पर सेमिनार

RDS College
Advertisements

Muzaffarpur 17 August : RDS College के अंग्रेजी विभाग एवं आइक्यूएसी के संयुक्त तत्वावधान में “एडॉप्टेशन ऑफ नोवेल इनटू फिल्म” विषय पर मुख्य वक्ता डॉ सौम्य सरकार, सहायक प्राध्यापक अंग्रेजी विभाग नितिश्वर कॉलेज ने कहा कि जब नोबेल को फिल्माया जाता है तो लेखक और पाठक दोनों परिवर्तन और समावेश देखकर अवाक रह जाते हैं।

RDS College सेमिनार

RDS College

उपन्यास को फिल्म में रूपांतरित करना एक चुनौती पूर्ण कला है: सौम्य सरकार

RDS College

उपन्यास को फिल्म के माध्यम में परिवर्तित करते समय मूल स्रोत से छेड़छाड़ कर दी जाती है। नोबेल की मूल कहानी,भावना और आत्मा का परिवर्तित रूप फिल्म में दिखाई पड़ता है। मनोरंजन एवं व्यवसायीकरण के हावी होने से उपन्यास का मूल तत्व गायब हो जाता है।

RDS College

अंग्रेजी विभाग की अध्यक्षा डॉ नीलिमा झा ने कहा कि उपन्यास को फिल्म में रूपांतरित करते वक्त मूल स्रोत के प्रति सजग रहना होगा तभी उपन्यास की आत्मा बचेगी। उपन्यास का फिल्मांकन करते वक्त चित्र, संगीत, ध्वनि और रंग के संयोजन पर भी वास्तविक रूप से ध्यान देना होता है।

सेमिनार में डॉ संजय कुमार सुमन, डॉ आर एनओझा, डॉ रमेश प्रसाद गुप्ता, डॉ एम एन रजवी, डॉ रजनीकांत पांडे, डॉ राजीव कुमार, डॉ नीरज कुमार मिश्रा, डॉ सरोज पाठक, डॉ सौरभ राज, डॉ आनंद प्रकाश दुबे, डॉ आयशा जमाल, डॉ सुमनलता, डॉ श्रुति मिश्रा, डॉ मीनू कुमारी, डॉ आरती मित्रा,डॉ विवेक मिश्रा, डॉ मनीष कुमार शर्मा आदि उपस्थित थे।
सेमिनार में मंच संचालन डॉ हसन रजा एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ प्रियंका दीक्षित ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *