Muzaffarpur 18 August : झंपहा स्थित रास वर्ल्ड के 128वीं ब्रांच पर इंडिया ज़ेन डू शिन कराटे फेडरेशन के तात्वाधान मे 19वीं Karate Belt Grading Test प्रतियोगिता -2024 का आयोजन किया गया।
Belt Grading Test 2024 रास वर्ल्ड क्लब
इस प्रतियोगिता में रास वर्ल्ड मार्शल आर्ट्स क्लब के लगभग 40 से ज्यादा कराटे खिलाड़ियो ने भाग लिया। इस कराटे बेल्ट ग्रेडिंग टेस्ट प्रतियोगिता में सफल सभी खिलाड़ियो को “इंडिया ज़ेन डू शिन कराटे फेडरेशन” के चेयरमैन, सिहान ई॰ राहुल श्रीवास्तव के द्वारा बेल्ट बांधकर प्रमोशन दिया गया।

इसके साथ ही इस प्रतियोगिता में टॉप करने वाले खिलाड़ी स्नेहा कुमारी को गोल्ड मेडल के साथ येलो बेल्ट में प्रमोशन दिया गया व रास वर्ल्ड टीम का कैप्टन नियुक्त किया गया।
इसी के साथ अंशिका झा को ऑरेंज बेल्ट में प्रमोशन दिया गया व सूर्यांश, अरविंद, रणधीर, अनूप, श्रेया ,अनुष्का ,रानी समेत बाकी खिलाड़ियों को येलो बेल्ट में प्रमोशन दिया गया।
RDS College “एडॉप्टेशन ऑफ नोवेल इनटू फिल्म” पर सेमिनार https://t.co/JNGX8xIlbX #Muzaffarpur #goltoo @brabu_ac_in @DineshCRai pic.twitter.com/IfijwF6iDz
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) August 17, 2024
इस परीक्षा मे बतौर मुख्य परिक्षक सेंडाई सूरज पंडित, एसोसिएट डायरेक्टर सेंशाई प्रियंका सिंह, सेंशाई उपासना आनंद, कोच नितेश कुमार व इंडिया जेन डू शिन कराटे फेडरेशन के सचिव, सेंडाई शिल्पी सोनम के देखरेख में परीक्षा संपन्न हुआ व सभी खिलाड़ियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।