Muzaffarpur 21 September: आज दिनांक 21 सितंबर 2024 को RDS College के स्नातकोत्तर राजनीति विज्ञान विभाग में “विश्व शांति दिवस” के अवसर पर एक विभागीय गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस आयोजन में विभाग के प्रमुख शिक्षकों के साथ 114 छात्र-छात्राओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
RDS College राजनीति विज्ञान विभाग

गोष्ठी की अध्यक्षता विभाग के अध्यक्ष डॉ. रजनी कान्त पाण्डेय ने की। उन्होंने अपने वक्तव्य में संयुक्त राष्ट्र की विश्व शांति में भूमिका पर विस्तार से चर्चा की। डॉ. देवेंद्र प्रताप तिवारी ने भारतीय परंपरा में शांति के महत्व पर जोर दिया, जबकि डॉ. मीनू ने शांति प्राप्त करने के विभिन्न तरीकों पर प्रकाश डाला। डॉ. इला ने भारतीय विदेश नीति में शांति की भूमिका पर अपनी बात रखी।
डॉ इला ने कहा कि विश्व शांति का उद्देश्य है अहिंसा और संघर्ष विराम का अवलोकन करते हुए शांति के आदर्शों को मजबूत करना। इस दिवस पर सफेद कबूतर उड़ाकर शांति का पैगाम भी दिया जाता है।


गोष्ठी के दौरान विद्यार्थियों ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए, जिसमें प्रमुख रूप से स्वाति, अनुष्का और राहुल ने विश्व शांति पर अपने विचार साझा किए।
B.R.A. Bihar University कुलपति ने हस्ताक्षर कर अभियान आगे https://t.co/XqPKTUOhwi #Muzaffarpur @DineshCRai pic.twitter.com/tcQTxjeSqS
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) September 20, 2024
इस आयोजन का उद्देश्य छात्रों में विश्व शांति और इसके महत्व के प्रति जागरूकता फैलाना और विचार विमर्श को प्रोत्साहित करना था।

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।