Muzaffarpur 21 September : RDS College रामदयालु सिंह महाविद्यालय के श्री कृष्ण सभा भवन में “फिराक गोरखपुरी” विषय पर उर्दू विभाग द्वारा राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया।
RDS College Seminar

सेमिनार का आगाज कुर्बान की तिलावत से हुआ । विषय प्रवेश उर्दू के विभागाध्यक्ष डॉ हसन रजा ने कराते हुए कहा कि फ़िराक़ गोरखपुरी उर्दू ग़ज़ल की सर्वथा नई आवाज़ हैं। उन्होंने उर्दू ग़ज़ल को हिन्दुस्तानी फजा दी। इसे नये आशिक और माशूक दिये। सोचता हुआ नया लेहजा आता किया। उर्दू ग़ज़ल फ़िराक़ के एहसान तले दबी रहेगी।
फिराक गोरखपुरी गजल की नई आवाज हैं : डॉ हसन रजा

पीजी के छात्र छात्राओं ने फ़िराक़ की गजलों की खुसूसीयत और इनफेरा दिया पर प्रकाश डाला।

मकाला पढ़ने वालों में रुखसार परवीन, निकहत ,आशना,नाहीद रैशन, इजहारुल हक सायम रजा ,अहम हैं।
ज़िन्दगी क्या है आज इसे ऐ दोस्त
सोच लें और उदास हो जाएं
कोई समझे तो एक बात कहूं
इश्क तौफीक है , गुनाह नहीं
रगों में गर्दिशे खूं है कि लय है नगमे की
वह जेरो बम का आलम है कि जिस्म गाता है।

RDS College राजनीति विज्ञान विभाग में "विश्व शांति दिवस" https://t.co/ljWjnlgZNW #Muzaffarpur @DineshCRai pic.twitter.com/HWl3jWAtiZ
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) September 21, 2024
इस अवसर पर विभाग के सभी शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।