Headlines

RDS College फिराक गोरखपुरी गजल की नई आवाज हैं : डॉ हसन रजा

RDS College
Advertisements

Muzaffarpur 21 September : RDS College रामदयालु सिंह महाविद्यालय के श्री कृष्ण सभा भवन में “फिराक गोरखपुरी” विषय पर उर्दू विभाग द्वारा राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया।

RDS College Seminar

RDS College Seminar
RDS College Seminar

सेमिनार का आगाज कुर्बान की तिलावत से हुआ । विषय प्रवेश उर्दू के विभागाध्यक्ष डॉ हसन रजा ने कराते हुए कहा कि फ़िराक़ गोरखपुरी उर्दू ग़ज़ल की सर्वथा नई आवाज़ हैं। उन्होंने उर्दू ग़ज़ल को हिन्दुस्तानी फजा दी। इसे नये आशिक और माशूक दिये। सोचता हुआ नया लेहजा आता किया। उर्दू ग़ज़ल फ़िराक़ के एहसान तले दबी रहेगी।

फिराक गोरखपुरी गजल की नई आवाज हैं : डॉ हसन रजा

RDS College Seminar
RDS College Seminar

पीजी के छात्र छात्राओं ने फ़िराक़ की गजलों की खुसूसीयत और इनफेरा दिया पर प्रकाश डाला।

RDS College

मकाला पढ़ने वालों में रुखसार परवीन, निकहत ,आशना,नाहीद रैशन, इजहारुल हक सायम रजा ,अहम हैं।
ज़िन्दगी क्या है आज इसे ऐ दोस्त
सोच लें और उदास हो जाएं
कोई समझे तो एक बात कहूं
इश्क तौफीक है , गुनाह नहीं
रगों में गर्दिशे खूं है कि लय है नगमे की
वह जेरो बम का आलम है कि जिस्म गाता है।

RDS College


इस अवसर पर विभाग के सभी शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *