Muzaffarpur 9 October : 35th East Zone Jr Athletics Championship 2024 में स्वामी विवेकानंद क्रीड़ा एवं योग संस्थान के एथलीटों की शानदार प्रदर्शन.
East Zone Jr Athletics Championship
स्थान: कालिंग स्टेडियम, भुवनेश्वर, ओडिशा
तारीख: 7-9 अक्टूबर, 2024
भुवनेश्वर: स्वामी विवेकानंद क्रीड़ा एवं योग संस्थान के एथलीटों ने 35वें पूर्वी क्षेत्र जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024 में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। इस प्रतियोगिता में हमारे 11 एथलीटों ने बिहार का प्रतिनिधित्व करते हुए 7 पदक जीते हैं।
एथलीटों की प्रमुख उपलब्धियाँ:
रवि भास्कर: शॉटपुट में स्वर्ण पदक और डिस्कस थ्रो में रजत पदक।
दिव्या: 100 मीटर हर्डल में रजत पदक और 400 मीटर हर्डल में कांस्य पदक।
नेहा कुमारी: हैमर थ्रो में रजत पदक।
अविनाश कुमार: हैमर थ्रो में कांस्य पदक।
निष्ठा मिश्रा: डिस्कस थ्रो में रजत पदक।
हमारे एथलीटों की इस शानदार उपलब्धि में प्रशिक्षक संतोष कुमार , चंद्र भूषण कुमार व अभिजीत आनंद की मेहनत और खिलाड़ियों को दिये गय मार्गदर्शन का विशेष योगदान रहा।
मुजफ्फरपुर जिला एथलेटिक्स अध्यक्ष श्री राम प्रमोद राम और स्वामी विवेकानंद क्रीड़ा एवं योग संस्थान के अध्यक्ष डॉ. संजय सिन्हा ने इस सफलता पर सभी एथलीटों को बधाई दी है।
Nalanda Gyan Kumbh दुनिया में जाएगा बिहार की वैभवशाली ज्ञान https://t.co/KqbKxUOO2H#goltoo #Muzaffarpur @LS_College @DineshCRai pic.twitter.com/UTPfz3Ukk7
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) October 8, 2024
स्वामी विवेकानंद क्रीड़ा एवं योग संस्थान की यह उपलब्धि न केवल संस्थान के लिए गर्व का विषय है, बल्कि यह मुज़फ्फ़रपुर के युवा खिलाड़ियों को प्रेरित करने का भी काम करेगा। 25 एवं 26 अक्टूबर को आयोजित हो रहे 25वी मुजफ्फरपुर ज़िला अंतर विद्यालय सह ओपन एथलेटिक्स प्रतियोगिता – 2024 में मुजफ्फरपुर ज़िला एथलेटिक्स संग सभी पदक विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करेगा। उक्त जानकारी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी एवं मुजफ्फरपुर ज़िला एथलेटिक्स संग के मानद सचिव मृत्यूंजय कुमार सिंह ने दी।