Muzaffarpur 15 October : Muzaffarpur School Volleyball मुजफ्फरपुर राज्यस्तरीय विद्यालय बालिका वॉलीबॉल टीम गठित की गई है.
Muzaffarpur School Volleyball
बिहार राज्य खेल विभाग पटना एवं जिला प्रशासन भोजपुर के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 16 से 20 अक्टूबर तक भोजपुर में राजस्तरीय विद्यालय वॉलीबॉल बालिका अंडर – 14,17,19 का आयोजन किया जा रहा है।
जिला खेल पदाधिकारी मिथिलेश कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता के आधार पर मुजफ्फरपुर जिला वॉलीबॉल U- 14,17,19 बालिका वर्ग की टीम गठित की गई है जो इस प्रकार है।

U-14 बालिका टीम – सुप्रिया लता(कप्तान),सुमन भारती, उज्ज्वला गुप्ता, आसना,आसना कुमारी, वन्या, आसी,आल्या खातून,स्माहि, इसरा यासमीन, सिमरन एवं ज़ोहरा फातमा।
U-17 बालिका टीम – अनन्या राज(कप्तान),सृजा सिंह,ईशा भारती, श्रेया जयसवाल, सौम्या दीप, तनु प्रिया, निशिका सिंह,अनोखी राज,विद्या कुमारी, माही शर्मा, ज्योति कुमारी एवं संस्कृति नथानी।
U-19 बालिका टीम– निशि राज(कप्तान),आर्या राज,रिद्धी कुमारी, ऋषिका कुमारी, अंशु प्रिया, रूपा कुमारी, संस्कृति झा,शैदा परवीन, काव्या गौतम, प्रतीची प्रिया, ख्याति नारायण एवम निशिता।
Chancellor Cup Kabaddi के लिए बिहार विश्वविद्यालय की कबड्डी टीम को माननीय कुलपति तथा अन्य पदाधिकारियों ने शुभकामनाएँ देकर रवाना किया pic.twitter.com/bk9o82sl7G
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) October 15, 2024
दल प्रभारी शारीरिक शिक्षक करुणेश कुमार, रण प्रताप जयसवाल एवं अभिषेक कुमार साथ ही टीम के कोच दिनकर कुमार, दुर्गानंदन, निर्मल कुमार को बनाया गया है।

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।