Muzaffarpur 26 October : भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित Gandhi Shastri Cup U-17 क्रिकेट प्रतियोगिता में इंडियन क्रिकेट अकादमी ने जीता खिताब.
Gandhi Shastri Cup
मुशहरी के ईटीसी खेल मैदान में आज भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित गांधी शास्त्री कप U-17 क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला गया, जिसमें इंडियन क्रिकेट अकादमी ने ईटीसी स्पोर्ट्स क्लब को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया।
इंडियन क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर में 9 विकेट खोकर 149 रन बनाए, जिसमें मोहित मन्नी ने 23 रन, सचिन कुमार ने 21 रन और दिलशान मंज़र ने भी 21 रन बनाए। ईटीसी स्पोर्ट्स क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए अक्षद उज्जवल ने 3 विकेट, आतिफ ने 2 विकेट, और अंश ने 2 विकेट हासिल किए।
जवाब में ईटीसी स्पोर्ट्स क्लब के सभी बल्लेबाज 24.1 ओवर में 115 रन ही बना सके और इंडियन क्रिकेट अकादमी से 34 रनों से हार गए। ईटीसी की ओर से राज सचिन ने 28 रन और प्रेम तिवारी ने 13 रन बनाए। इंडियन क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए शौर्य कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट चटकाए, जबकि रोहित सिंह और सचिन कुमार ने 2-2 विकेट लिए।
Ravi Mehta Memorial Football गुरु फुटबॉल क्लब ने Muzaffarpur https://t.co/j0zXp22ph7 #Muzaffarpur #football #goltoo
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) October 26, 2024
फाइनल मैच के मुख्य अतिथि जिला भाजपा अध्यक्ष श्री रंजन कुमार और पूर्व विधायक बेबी कुमारी ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किया। इस मौके पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के संयोजक उत्पल रंजन, जिला मंत्री नंदकिशोर पासवान, जिला भाजपा युवा अध्यक्ष भारत रतन यादव, जिला मीडिया प्रभारी आशीष श्रीवास्तव, जिला क्रीड़ा प्रकोष्ठ सह संयोजक नुन्दन सिंह, संजीव रंजन, मीडिया प्रभारी अमित रंजन, दिनेश पोदार, अभिषेक सिंह और अंपायर आलोक कुमार व अविनाश कुमार मौजूद रहे।
25th Muzaffarpur Open Athletics चैंपियनशिप का समापन https://t.co/tcsUV3EHvQ #Muzaffarpur #athletics #goltoo pic.twitter.com/l3lrkajtKA
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) October 26, 2024
आज के मैच में इंडियन क्रिकेट अकादमी के शौर्य को ‘मैन ऑफ द मैच’, रोहित सिंह को ‘मैन ऑफ द सीरीज’, ईटीसी के यश आदित्य को ‘बेस्ट बैट्समैन’ और ‘बेस्ट फील्डर’, तथा ईटीसी के अंश को ‘बेस्ट बॉलर’ का खिताब दिया गया।