Muzaffarpur 24 March: 15 से 18 मई 2025 तक श्रीलंका के रतनपुरा में आयोजित होने वाली 2nd South Asian Cestoball Championship द्वितीय दक्षिण एशियाई सेस्टोबाल चैम्पियनशिप में बिहार सेस्टोबाल संघ के संयुक्त सचिव शेताब खान “बंटी” का चयन तकनीकी पदाधिकारी के रूप में किया गया है। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में भारत से केवल दो तकनीकी पदाधिकारियों का चयन हुआ है, जिनमें से एक शेताब खान हैं।
South Asian Cestoball Championship में बिहार के शेताब खान
👉 पहले भी कर चुके हैं अंतरराष्ट्रीय योगदान
शेताब खान वर्तमान में मध्य विद्यालय, सिमरा, बंदरा में शारीरिक शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने इससे पहले भारत-बांग्लादेश मैच और विश्व कप में भी तकनीकी पदाधिकारी की भूमिका निभाई थी।

👏 बधाई और शुभकामनाओं का तांता
शेताब खान की इस उपलब्धि पर सेस्टोबाल एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष डा. राजीव कुमार, विद्यालय के प्रधानाचार्य हरेंद्र नाथ तिवारी, संघ के उपाध्यक्ष नलिन सिन्हा, भावेश कार्यी, रौशन कुमार, अलका सिन्हा, रविकांत, अवनीश, विभात और राहुल समेत संघ के सभी सदस्यों ने उन्हें बधाई दी।
Bihar University डॉ. फाज़ला का शोध पत्र एक और प्रतिष्ठित https://t.co/cMfsrjAvc1 #Muzaffarpur @brabu_ac_in @DineshCRai pic.twitter.com/30FhKJLklO
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) March 23, 2025
💬 महासचिव ने दी शुभकामनाएँ
सेस्टोबाल एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव अखिलेश कुमार मणि ने शेताब खान को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि शेताब की यह उपलब्धि बिहार और भारत के लिए गर्व की बात है।
🏆 अंतरराष्ट्रीय मंच पर बिहार का नाम रोशन
शेताब खान का चयन न केवल बिहार बल्कि पूरे देश के लिए गौरव का विषय है। उनकी इस उपलब्धि से युवा खिलाड़ियों और खेल अधिकारियों को भी प्रेरणा मिलेगी।
You may also like to read
1.Bihar University डॉ. फाज़ला का शोध पत्र एक और प्रतिष्ठित जर्नल में प्रकाशित https://goltoo.in/wp/bihar-university-dr-fajla-research-paper-published/
2. St Xavier International School वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता – चौथे दिन की मुख्य बातें https://goltoo.in/wp/st-xavier-international-school-annual-sports-4/