Bihar University मनोविज्ञान विभाग में 26 मार्च 2025 को एकदिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन होगा

Advertisements

Muzaffarpur 24 March : B.R.A. Bihar University मनोविज्ञान विभाग में 26 मार्च 2025 को एकदिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन होगा मनोविज्ञान विभाग में 26 मार्च 2025 को एकदिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन होगा।
सेमिनार के संयोजक व विश्वविद्यालय मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ रजनीश कुमार गुप्ता ने बताया कि विश्वविद्यालय मनोविज्ञान विभाग एवं प्रो सोहन राज लक्ष्मी देवी तातेर जैन चेयर, जोधपुर के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन होने जा रहा है।

Bihar University मनोविज्ञान विभाग

सेमिनार का विषय है: “प्लेगिरिज्म: फ्रॉम सिंपल चेक्स टू आल पावर्ड टूल्स”
डॉ रजनीश ने बताया कि इस सेमिनार में मुख्य वक्ता के रूप में डीडीयू गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर के मनोविज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रो धनंजय कुमार एवं डीन आफ स्टूडेंट वेलफेयर प्रो अनुभूति दूबे अपना महत्वपूर्ण व्याख्यान प्रस्तुत करेंगे।

Bihar University मनोविज्ञान विभाग में 26 मार्च 2025 को एकदिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन होगा
Bihar University मनोविज्ञान विभाग

विशिष्ट अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय मनोविज्ञान विभाग के पूर्व अध्यक्ष डॉ रत्नेश मिश्रा शिरकत करेंगे।

सेमिनार के प्रबंधन एवं व्यवस्थित रूप से संचालन के लिए ऑर्गेनाइजिंग कमिटी बनाई गई है जिसमें कोऑर्डिनेटर के रूप में प्रो सुनीता कुमारी, सदस्य के रूप में पूर्व अध्यक्ष प्रो आभा रानी सिंहा, प्रो अलका जायसवाल, डॉ तूलिका सिंह, डॉ विकास कुमार, डॉ रेखा श्रीवास्तव, डॉ अफरोज, मीडिया प्रतिनिधि डॉ ललित किशोर व तकनीकी विशेषज्ञ श्री अमरलेंदू कुमार कार्यक्रम की सफलता में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

You may also like to read

  1. Bihar University डॉ. फाज़ला का शोध पत्र एक और प्रतिष्ठित जर्नल में प्रकाशित https://goltoo.in/wp/bihar-university-dr-fajla-research-paper-published/
  2. 2nd South Asian Cestoball Championship में बिहार के शेताब खान तकनीकी पदाधिकारी के रूप में चयनित https://goltoo.in/wp/2nd-south-asian-cestoball-championship-shetab-khan/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top