Headlines

SKJ Law College में चला स्वच्छता जागरूकता अभियान : कुलपति Prof. D.C. Rai के निर्देशन में एन.एस.एस. की सराहनीय पहल

SKJ Law College में चला स्वच्छता जागरूकता अभियान SKJ Law College में चला स्वच्छता जागरूकता अभियान
Advertisements

Muzaffarpur 9 November : बी. आर. ए. बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दिनेश चन्द्र राय के निर्देशानुसार आज 09 नवम्बर 2025 को SKJ Law College, मुजफ्फरपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया गया। एन.एस.एस. स्वयंसेवकों ने कॉलेज परिसर एवं आसपास की साफ-सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया।

SKJ Law College में चला स्वच्छता जागरूकता अभियान

कुलपति प्रो. दिनेश चन्द्र राय, बी. आर. ए. बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर के निर्देशानुसार तथा उनके प्रेरणा से बी. आर. ए. बिहार विश्वविद्यालय मुज. के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा प्रत्येक रविवार को विश्वविद्यालय परिसर तथा विश्वविद्यालय अंतर्गत सभी महाविद्यालयों में स्वछता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है l

SKJ Law College में चला स्वच्छता जागरूकता अभियान

इस कड़ी में आज दिनांक 09/11/2025 को SKJ Law College मुजफ्फरपुर में सुबह 7:00 बजे से स्वच्छता जागरूकता अभियान के तहत महाविद्यालय परिसर एवं आस -पास में साफ -सफाई का कार्यक्रम चलाया गया l जिसमे मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. अनुराधा पाठक, महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. के. के. एन. तिवारी, उप प्राचार्य प्रो.बी. एम. आज़ाद, महाविद्यालय एन. एस. एस. कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. एस. पी. चौधरी, प्रो. पंकज कुमार, प्रो. बी. एम. दीक्षित, प्रो. आर. ए. सहाय, प्रो. सौम्या, श्री अशोक सिंह एवं वि. वि. एन. एस. एस. कार्यालय के श्री संजीव कुमार सहित कॉलेज के सभी शिक्षक, कर्मचारी एवं एन. एस. एस. स्वयं सेवक उपस्थित थे l

SKJ Law College में चला स्वच्छता जागरूकता अभियान

स्वछता कार्यक्रम के आरम्भ होने से पूर्व महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. के. के. एन. तिवारी ने मुख्य अतिथि एवं उपस्थित सदस्यों को स्वागत करते हुए कहाँ कि जैसे हमसब जहाँ निवास करते है वहाँ और उसके आस पास सफाई करते है उसी तरह हमें सार्वजनिक स्थलों का भी स्वच्छ रखने कि जिम्मेदारी लेनी चाहिए l

SKJ Law College में चला स्वच्छता जागरूकता अभियान

मुख्य अतिथि डॉ. अनुराधा पाठक ने स्वछता जागरूकता अभियान के उद्देश्य एवं लक्ष्य को विस्तार से बताया l SKJ Law College एन. एस. एस. इकाई के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. एस. पी. चौधरी ने कहाँ कि महाविद्यालय के सभी सदस्यों एवं एन. एस. एस. वालंटियर्स को महाविद्यालय कैम्पस के साफ -सफाई के साथ महत्वपूर्ण सार्वजनिक जगहों का भी स्वच्छ रखने की शपथ लेनी चाहिए तब ही स्वच्छता जागरूकता अभियान का उद्देश्य पूरा हो सकेगा l

इसके उपरांत विश्वविद्यालय एन. एस. एस. कार्यक्रम समन्वयक डॉ. अनुराधा पाठक एवं महाविद्यालय एन. एस. एस. इकाई के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. एस. पी. चौधरी के नेतृत्व में महाविद्यालय कैम्पस एवं आस -पास के क्षेत्रो में स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसे महाविद्यालय प्राचार्य एवं उप प्राचार्य के द्वारा झाड़ू लगाकर आरम्भ किया गया l

SKJ Law College में चला स्वच्छता जागरूकता अभियान

इस स्वच्छता अभियान में प्रो. पंकज कुमार, प्रो. आर. ए. सहाय, प्रो. बी. एम. दीक्षित, डॉ. सत्यव्रत, प्रो. आशीष कुमार सिंह, प्रो. बृजेश कु. कुशवाहा, प्रो. सौम्या, प्रो. डी. के. मिश्रा, प्रो. धनंजय पाण्डेय, प्रो. बिपिन, प्रो. नितेश, प्रो. हैदर फारुकी, प्रो. ए. के. पाण्डेय, श्री अशोक सिंह, श्री राकेश कुमार, श्री विवेक कुमार, श्री बिट्टू कुमार एवं एन. एस. एस. वालंटियर्स अभिनय चौधरी, शुभराज, आसी तिवारी, प्रत्युश चौधरी, अनुपमा, आलोक तिवारी सहित महाविद्यालय के सभी शिक्षक, कर्मचारी एवं स्वयं सेवक ने भी स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया और आगे भी अन्य सार्वजनिक स्थलों को चिन्हित कर स्वच्छ करने की शपथ ली l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *