Muzaffarpur 9 December : 33rd Chaturbhuj Memorial Football प्रतियोगिता में आज खेले गए मैच में इलेवन स्टार एथलेटिक क्लब जबलपुर ने स्पोर्टिंग क्लब चक्रधरपुर को एक के मुकाबले चार गोलों से पराजित कर दिया।
Chaturbhuj Memorial Football Muzaffarpur
आज दिनांक 9 दिसंबर 2025 को स्थानीय खुदीराम बोस फुटबॉल मैदान में 33 वीं अखिल भारतीय चतुर्भुज मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता का छठा मैच 11 स्टार एथलेटिक क्लब जबलपुर एवं स्पोर्टिंग क्लब चक्रधरपुर के बीच खेला गया।


आज के मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में श्री अश्वनी खत्री अध्यक्ष मुजफ्फरपुर फुटबॉल संघ ने , श्री नंदकिशोर आर्य टूर्नामेंट अध्यक्ष,डॉक्टर , राणा कर्मकार टूर्नामेंट सचिव , राजेश कुमार टूर्नामेंट उपाध्यक्ष, सुधीर कुमार सिंह, अशोक कुमार सिन्हा , असगर हुसैन, सुरेश महतो एवं अन्य खेल प्रेमियों के उपस्थिति में दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
आज के मैच में दोनों ही टीमें काफी तेज एवं आक्रामक खेल का प्रदर्शन किए लेकिन खेल के 26 वें मिनट में इलेवन स्टार एथलेटिक क्लब जमालपुर के जर्सी नंबर 12 सूरज के द्वारा अपनी टीम के लिए गोलकर टीम को एक शून्य की बढ़त दिला दिए। मध्यांतर तक 11 स्टार एथलेटिक क्लब जमालपुर शून्य के मुकाबले एक गोल से आगे थी।

मध्यांतर के पश्चात दोनों ही टीमों के द्वारा एक दूसरे के विरुद्ध गोल करने का काफी प्रयास किया गया लेकिन सफलता इलेवन स्टार एथलेटिक क्लब जमालपुर के जर्सी नंबर 12 सूरज कुमार के द्वारा खेल के 71 में मिनट में अपनी टीम के लिए दूसरा गोल किया गया उसके उपरांत चक्रधरपुर के टीम के जर्सी नंबर 14 अर्जुन के द्वारा अपनी टीम के लिए खेल के 75 मिनट में एक गोल कर स्कोर एक के मुकाबले दो गोल कर दिया गया ।

इसके पश्चात 11 स्टार एथलेटिक क्लब जमालपुर के जर्सी नंबर 11 अक्षय के द्वारा खेल के 78 में मिनट एवं जर्सी नंबर 9 विजेंद्र के द्वारा खेल के 79वें मिनट में अपनी टीम के लिए गोल किया गया जिससे बढ़त एक के मुकाबले चार गोल हो गया।खेल के समाप्ति पश्चात 11 स्टार एथलेटिक क्लब जमालपुर ने स्पोर्टिंग क्लब चक्रधरपुर को एक के मुकाबले चार गोलों से पराजित कर दिया।
लेकिन आज का मैच जीत कर भी 11 स्टार एथलेटिक क्लब जमालपुर टूर्नामेंट से बाहर हो गई क्योंकि 11 स्टार एथलेटिक क्लबजमालपुर और यूथ एकेडमी बीरगंज के बराबर पॉइंट हो जाने के कारण गोल एवरेज के आधार पर बीरगंज नेपाल की टीम फाइनल के लिए क्वालीफाई कर गई जहां दिनांक 11दिसंबर को उसका मुकाबला हावड़ा यूनियन क्लब कोलकाता से होगा
आज के मुख्य अतिथि के द्वारा इलेवन स्टार एथलेटिक क्लब जमालपुर के जर्सी नंबर 12 सूरज को आज के मैच में बेस्ट 22 के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।
Chaturbhuj Memorial Football में यूथ अकादमी बीरगंज नेपाल https://t.co/OQr1MJBmLa pic.twitter.com/3iODdmuh2R
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) December 8, 2025
आज के मैच में निर्णायक के रूप में राहुल कुमार एवं सहायक निर्णायक के रूप में मनीष कुमार एवं अलीमुद्दीन तथा चौथे निर्णायक के रूप में इरशाद मलिक ने अपनी भूमिका बखूबी निभाई।
टूर्नामेंट सचिव राणा कर्मकार ने बताया कि दिनांक 11 दिसंबर 25 को स्थानीय खुदीराम बोस फुटबॉल मैदान में एक बजे दिन से टूर्नामेंट का फाइनल मैच हावड़ा यूनियन क्लब कोलकाता एवं यूथ अकादमी क्लब बीरगंज (नेपाल) के बीच खेला जाएगा

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।