Muzaffarpur 16 December : कांटी प्रखंड के ग्राम दामोदरपुर में 16 दिसंबर 2025 को आयोजित Mens/Womens Open Kabaddi कबड्डी प्रतियोगिता में बालक वर्ग में मुजफ्फरपुर कबड्डी अकादमी और बालिका वर्ग में स्वयंसेवक अकादमी कुढ़नी विजेता बनी। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुखिया मोहम्मद परवेज ने किया।
एक दिवसीय Mens/Womens Open Kabaddi प्रतियोगिता
कांटी प्रखंड के ग्राम दामोदरपुर में मंगलवार, 16 दिसंबर 2025 को “दामोदरपुर Mens/Womens Open Kabaddi प्रतियोगिता” का एक दिवसीय आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक दामोदरपुर खेल मैदान में हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में खिलाड़ियों, खेल प्रेमियों और ग्रामीणों की उपस्थिति रही

इस प्रतियोगिता में बालक एवं बालिका वर्ग की टीमों ने भाग लिया। बालक वर्ग में मुजफ्फरपुर कबड्डी अकादमी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया, जबकि मिलिट्री अकादमी उपविजेता रही। फाइनल मुकाबले में मुजफ्फरपुर कबड्डी अकादमी ने 37 अंक प्राप्त किए, वहीं मिलिट्री अकादमी 17 अंकों पर सिमट गई।
बालिका वर्ग में स्वयंसेवक अकादमी कुढ़नी ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए 29 अंकों के साथ विजेता का खिताब जीता, जबकि मुजफ्फरपुर कबड्डी अकादमी की टीम 20 अंकों के साथ उपविजेता रही।

प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि दामोदरपुर के मुखिया मोहम्मद परवेज ने किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में मुजफ्फरपुर कबड्डी संघ के सचिव मनोज कुमार सिंह, संयुक्त सचिव अब्दुल रहमान एवं चंदन कुमार उपस्थित रहे। आयोजन की अध्यक्षता एवं संचालन आयोजक जितेंद्र कुमार के द्वारा किया गया।
Zonal Kabaddi Championship हेतु मुजफ्फरपुर जिला जूनियर टीम चयन ट्रायल, 25 खिलाड़ी चयनित https://t.co/uJvJoRzTFZ #Muzaffarpur #kabaddi pic.twitter.com/sOC2UFC2sG
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) December 15, 2025
इस अवसर पर मुजफ्फरपुर कबड्डी संघ के सचिव मनोज कुमार सिंह ने कहा कि मुजफ्फरपुर कबड्डी संघ के तत्वावधान में इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन कबड्डी खेल के विकास, खिलाड़ियों के मनोबल को बढ़ाने और जिले से राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार करने के लिए बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन लगातार होते रहने चाहिए।
प्रतियोगिता के दौरान मुजफ्फरपुर कबड्डी संघ के पदाधिकारियों एवं सभी ऑफिशियल को आयोजक एवं राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी जितेंद्र कुमार द्वारा सम्मानित किया गया। आयोजन को सफल बनाने में अविनाश कुमार, विकास कुमार, विकु कुमार, रानी टेंट हाउस दामोदरपुर सहित अन्य सहयोगियों का सराहनीय योगदान रहा।

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।