Headlines

Muzaffarpur Sports Festival का भव्य शुभारंभ,बिहार स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के कुलपति श्री शिशिर सिन्हा ने किया उद्घाटन

Muzaffarpur Sports Festival का भव्य शुभारंभ Muzaffarpur Sports Festival का भव्य शुभारंभ
Advertisements

Muzaffarpur 18 December : ONGC द्वारा प्रस्तुत Muzaffarpur Sports Festival सीजन–3 का भव्य शुभारंभ खिलाड़ियों की आकर्षक मार्च पास्ट के साथ हुआ। उद्घाटन बिहार स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के कुलपति श्री शिशिर सिन्हा (सेवानिवृत्त IAS) ने ध्वजारोहण कर किया। समारोह में BRABU कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे, वहीं उत्कृष्ट विद्यालयों को विशेष सम्मान प्रदान किया गया।

Muzaffarpur Sports Festival का भव्य शुभारंभ

ONGC द्वारा प्रस्तुत Muzaffarpur Sports Festival सीजन–3 का उद्घाटन समारोह आज गरिमामय एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत खिलाड़ियों की असेंबली एवं आकर्षक मार्च पास्ट से हुई, जिसने पूरे खेल परिसर को अनुशासन और ऊर्जा से भर दिया।

Muzaffarpur Sports Festival का भव्य शुभारंभ
Muzaffarpur Sports Festival का भव्य शुभारंभ

समारोह के दौरान मुख्य अतिथि श्री शिशिर सिन्हा (सेवानिवृत्त IAS), माननीय कुलपति, बिहार स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी, राजगीर ने विधिवत ध्वजारोहण (Flag Hoisting) कर खेल महोत्सव का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उनके साथ मंच पर डॉ. संजय सिन्हा (सेवानिवृत्त IAS, अध्यक्ष – S.V.K.Y.S.), प्रो. दिनेश चंद्र राय (माननीय कुलपति, B.R.A.B.U., मुज़फ्फरपुर), श्रीमती प्रियंका राज (Chief Manager, SBI BU Campus), श्री प्रवीण कुमार (Deputy Manager, SBI BU Campus) एवं श्री मृत्युंजय कुमार सिंह (सचिव, M.D.A.A.) सहित सभी गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

Muzaffarpur Sports Festival का भव्य शुभारंभ
Muzaffarpur Sports Festival का भव्य शुभारंभ
Muzaffarpur Sports Festival का भव्य शुभारंभ
Muzaffarpur Sports Festival

अपने संबोधन में श्री शिशिर सिन्हा ने बच्चों की परेड देखकर अपनी 45 वर्ष पूर्व की परेड को याद किया और कहा कि आज के खिलाड़ियों को परेड करते हुए देखकर वे स्वयं को उन्हीं बच्चों के बीच महसूस कर रहे थे। उन्होंने कहा कि
“एक स्वस्थ मस्तिष्क का निवास स्वस्थ शरीर में ही होता है।”

Muzaffarpur Sports Festival का भव्य शुभारंभ

इस अवसर पर M.D.A.A. के सचिव श्री मृत्युंजय कुमार सिंह ने अपने संबोधन में मुज़फ्फरपुर में सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक के निर्माण की आवश्यकता पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि सिंथेटिक ट्रैक के निर्माण से जिले के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की तैयारी का अवसर मिलेगा।

Muzaffarpur Sports Festival का भव्य शुभारंभ
Muzaffarpur Sports Festival
Muzaffarpur Sports Festival का भव्य शुभारंभ

मुख्य अतिथि ने स्वामी विवेकानंद क्रीड़ा एवं योग संस्थान को इस भव्य एवं सुव्यवस्थित आयोजन के लिए हार्दिक धन्यवाद देते हुए संस्था को भविष्य में भी ऐसे आयोजन करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया।

समारोह के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यालयों को विशेष सम्मान प्रदान किया गया।
Best March Past Award का पुरस्कार G.D. Mother International School को प्रदान किया गया, जबकि Best Band Award का सम्मान Saraswati Shishu Vidya Mandir, Sadatpur को मिला।

आज की प्रतियोगिता के परिणाम

प्रतियोगिता के पहले दिन एथलेटिक्स, फुटबॉल और कबड्डी में खिलाड़ियों का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। एथलेटिक्स में जंप इवेंट्स के दौरान अंडर-10 ब्रॉड जंप (बालक) में ज्ञान सरोवर के आदर्श कुमार ने 1.90 मीटर की छलांग लगाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि बालिका वर्ग में क्राइस्ट ज्योति की अमृता कुमारी 1.75 मीटर के साथ विजेता रहीं।

Muzaffarpur Sports Festival का भव्य शुभारंभ

अंडर-12 लॉन्ग जंप में बालक वर्ग में बिट्टू राज (R.U.M, ईस्ट धरमपुर) ने 3.47 मीटर और बालिका वर्ग में तनु श्री (क्राइस्ट ज्योति) ने 2.71 मीटर की छलांग लगाकर स्वर्ण पदक जीते। ट्रैक स्पर्धाओं में क्राइस्ट ज्योति स्कूल का दबदबा रहा, जहाँ शुभम कुमार और अमृता सुबोध रॉय ने अपने-अपने वर्ग की 50 मीटर स्प्रिंट जीती। अंडर-12 की 50 मीटर दौड़ में रितेश कुमार (सेंट जोसेफ) और साक्षी कुमारी (M.S. सकरी सरैया) प्रथम रहे। वहीं, अंडर-16 बालिका वर्ग की 60 मीटर दौड़ में वर्षा कुमारी (M.S. सकरी सरैया) ने 09.16 सेकंड के रिकॉर्ड समय के साथ जीत दर्ज की।

Muzaffarpur Sports Festival
Muzaffarpur Sports Festival

फुटबॉल के मैदान पर भी कड़ा मुकाबला देखने को मिला। बालक वर्ग के पहले मैच में PM श्री KVS ने G.D. मदर को 1-0 से और दूसरे मैच में AIM प्रेप स्कूल ने डॉल्फिन स्कूल को 1-0 से पराजित किया। दिन की सबसे बड़ी जीत मॉडर्न एजुकेशन सेंटर के नाम रही, जिसने माउंट लिटेरा स्कूल को 5-0 के भारी अंतर से हराया। बालिका वर्ग में शमा इंटरनेशनल स्कूल को सेंट माइकल स्कूल के खिलाफ वॉक-ओवर मिला, जिससे वे अगले दौर में पहुँच गईं।

Muzaffarpur Sports Festival
Muzaffarpur Sports Festival

कबड्डी (अंडर-14) स्पर्धा में G.D. मदर इंटरनेशनल स्कूल (GDMIS) का प्रदर्शन सबसे शानदार रहा। GDMIS की बालक टीम ने KVS सेकंड शिफ्ट को 28 अंकों के बड़े अंतर से मात दी। वहीं, उनकी बालिका टीम ने दोहरी सफलता हासिल करते हुए क्राइस्ट ज्योति को 47 अंकों से और M.S. रोहुआ को 1 अंक के रोमांचक अंतर से हराया। बालक वर्ग के अन्य मैचों में ज्ञान सरोवर, क्राइस्ट ज्योति, किड्स कैंप स्कूल, PM श्री KVS, रेजोनेंस स्कूल, सेंट जोसेफ रामदयालु और द जैतपुर स्कूल ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया। बालिका वर्ग में किड्स कैंप स्कूल, साई मिलेनियम और M.S. हरपुर की टीमें भी विजयी रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *