Muzaffarpur 21 December : मुजफ्फरपुर में Cold Wave को देखते हुए जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों के संचालन समय में अस्थायी परिवर्तन का आदेश जारी किया है। यह आदेश 22 से 25 दिसंबर 2025 तक प्रभावी रहेगा।
Cold Wave को देखते हुए मुजफ्फरपुर में स्कूल टाइमिंग बदली
जिले में लगातार पड़ रही अत्यधिक ठंड एवं न्यूनतम तापमान में हो रही गिरावट को देखते हुए बच्चों के स्वास्थ्य एवं जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव की आशंका के मद्देनज़र जिलाधिकारी ने एहतियातन एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है।
जिलाधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन द्वारा भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 163 के अंतर्गत मुजफ्फरपुर जिले के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों (प्री-स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्रों सहित) के संचालन समय में अस्थायी परिवर्तन का आदेश निर्गत किया गया है।

जारी आदेश के अनुसार जिले के सभी विद्यालयों में किसी भी कक्षा की शैक्षणिक गतिविधियां पूर्वाह्न 10:00 बजे से पहले तथा अपराह्न 3:30 बजे के पश्चात संचालित नहीं की जाएंगी। यह निर्णय बच्चों को अत्यधिक ठंड से होने वाली संभावित स्वास्थ्य समस्याओं से सुरक्षित रखने के उद्देश्य से लिया गया है।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि सभी विद्यालय प्रबंधन अपने-अपने संस्थानों में इस आदेश के अनुरूप शैक्षणिक गतिविधियों का पुनः निर्धारण सुनिश्चित करेंगे। हालांकि, प्री-बोर्ड परीक्षा की तैयारी हेतु संचालित विशेष कक्षाएं एवं परीक्षाएं इस आदेश से मुक्त रहेंगी, ताकि छात्रों की शैक्षणिक व्यवस्था प्रभावित न हो।
खेल भावना की मिसाल बना Muzaffarpur Sports Festival Season 3, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सकरी रही ओवरऑल चैंपियन #Muzaffarpur https://t.co/ZNKrQ44Fmd pic.twitter.com/TRIJpv5iP9
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) December 21, 2025
इसके साथ ही विद्यालयों को यह भी निर्देशित किया गया है कि वे बच्चों की सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं सुविधा का विशेष ध्यान रखें तथा ठंड से बचाव के लिए आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी द्वारा निर्गत यह आदेश 22 दिसंबर से 25 दिसंबर 2025 तक मुजफ्फरपुर जिले में प्रभावी रहेगा। आदेश का उल्लंघन करने वाले विद्यालयों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी ने अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता दें, उन्हें पर्याप्त गर्म कपड़े पहनाकर ही विद्यालय भेजें तथा ठंड से बचाव संबंधी सभी आवश्यक सावधानियों का पालन करें। जिला प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है और आवश्यकता पड़ने पर आगे भी उचित निर्णय लिया जाएगा।

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।