Muzaffarpur 22 December : मुजफ्फरपुर के सिकंदरपुर स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 22 से 25 दिसंबर तक Sansad Khel Mahotsav का भव्य आयोजन शुरू हुआ। उद्घाटन केंद्रीय जल शक्ति राज्यमंत्री सह सांसद डॉ. राजभूषण चौधरी ने किया। 8 खेलों में अंडर-18 और ओपन वर्ग की प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं।
Sansad Khel Mahotsav का भव्य शुभारंभ
दिनांक 22 दिसंबर से 25 दिसंबर तक सिकंदरपुर स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम,स्पोर्ट्स कांप्लेक्स एवं खेल भवन में आयोजित Sansad Khel Mahotsav का आज विधिवत उद्घाटन माननीय केंद्रीय जल शक्ति राज्यमंत्री सह मुजफ्फरपुर सांसद डॉ राजभूषण चौधरी , कुढ़नी विधायक केदार प्रसाद गुप्ता, मुजफ्फरपुर नगर महापौर निर्मला देवी,उप महापौर मोनालिसा , उपनिदेशक शारीरिक शिक्षा सह जिला खेल पदाधिकारी राजेंद्र कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया ।
सांसद डॉ राजभूषण चौधरी ने मंच से खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए बताया कि Sansad Khel Mahotsav माननीय प्रधानमंत्री का एक विज़न है जिसका मुख्य उद्देश्य युवाओं को खेल के माध्यम से फिट,अनुशासित और स्वस्थ जीवन शैली के लिए प्रेरित करना है।साथ ही उन्होंने इस खेल उत्सव को और बड़े पैमाने पर हर वर्ष करवाने की बात कही साथ ही दिल्ली ने आयोजित होने वाली कब्बड्डी लीग में सांसद खेल महोत्सव से दो उत्कृष्ट खिलाड़ी का चयन कर उन्हें कब्बड्डी लीग में भाग लेने का मौका दिया जाएगा। सभी आगत अतिथियों एवं खिलाड़ियों का स्वागत संबोधन उपनिदेशक सह जिला खेल पदाधिकारी राजेंद्र कुमार एवं मंच संचालन शारीरिक शिक्षक करुणेश कुमार के द्वारा किया गया।

Sansad Khel Mahotsav में सभी प्रतिभागियों की टीशर्ट एवं टोपी प्रदान किया गया।यह खेल उत्सव दो आयु वर्ग अंडर 18 बालक ,बालिका एवं ओपन केटेगिरी में महिला पुरुष वर्गों में खेले जाएंगे।इस खेल उत्सव में कुल 8 खेल वॉलीबॉल , कबड्डी, टेबल-टेनिस,बैडमिंटन,शतरंज,खो- खो, टग ऑफ वार एवं 3 किलोमीटर रेस शामिल है।
आज कुल तीन खेल वॉलीबॉल,बैडमिटन,एवं टेबल टेनिस का आयोजन किया गया जिसके परिणाम इस प्रकार है
वॉलीबॉल अंडर – 18 बालिका वर्ग में विजेता जी. डी. मदर इंटरनेशनल स्कूल एवं उपविजेता शेमफोर्ड फ्यूचूरीस्टिक स्कूल रही। वही अंडर -18 बालक वर्ग में विजेता जी. डी. मदर इंटरनेशनल स्कूल एवं उपविजेता सिक्स ब्रदर्स हुआ।
वॉलीबॉल के महिला वर्ग में विजेता भोला सिंह उच्च विद्यालय पुरुषोत्तमपुर एवं उपविजेता डी. ए. वीं पब्लिक स्कूल मालिघाट हुई। वही पुरुष वर्ग में मुजफ्फरपुर वॉलीबॉल क्लब एवं सिक्स स्ट्राइकर्स ने उपविजेता होना का गौरव प्राप्त किया।
बैडमिंटन अंडर -18 बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर काव्या कश्यप, द्वितीय हर्ष कुमार एवं तृतीय स्थान पर आयुष राज रहे।
वही बालिका अंडर -18 वर्ग में प्रथम स्थान मुस्कान सहनी, द्वितीय स्थान सिध्या कुमारी, एवं तृतीय स्थान पर नीलाक्षी ठाकुर रही। पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान गगन गूंज द्वितीय स्थान रवि कुमार एवं तृतीय स्थान पर दुर्गेश कुमार गुप्ता रहे। महिला वर्ग में प्रथम स्थान आर्या द्वितीय स्थान पंखुड़ी रानी एवं तृतीय स्थान पर संजना रानी रही।
टेबल टेनिस में अंडर -18 बालिका वर्ग में प्रथम स्थान निलांजना शर्मा द्वितीय स्थान पर आर्ना सावणी एवं तृतीय स्थान पर तेजस्वी तेजश्री रही। वही महिला वर्ग में प्रथम स्थान ज्योती त्रिगुणाया द्वितीय स्थान सान्या कुमारी एवं तृतीय स्थान पर अल्का कुमारी रही।
खेल भावना की मिसाल बना Muzaffarpur Sports Festival Season 3, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सकरी रही ओवरऑल चैंपियन #Muzaffarpur https://t.co/ZNKrQ44Fmd pic.twitter.com/TRIJpv5iP9
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) December 21, 2025
टेबल – टेनिस बालक वर्ग में प्रथम स्थान आयुष राज, द्वितीय स्थान मौलिक कुमार, तृतीय स्थान दर्शित कुमार,
पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान इरफान मलिक, द्वितीय स्थान अमित कुमार, तृतीय स्थान रॉबिन कुमार ने प्राप्त किया ।
इस खेल महोत्सव को संचालित करने में शारीरिक शिक्षक रामकुमार राय शर्मा,मुकेश कुमार,अजय ठाकुर,अमरेश कुमार,समरेश कुमार,कुंदन राज,लालाबाबू सिंह,मनोज कुमार,मिथिलेश कुमार का अहम योगदान रहा।
इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेबी अमर बाबू,किसान नेता नीरज नयन,भाजपा प्रदेश नेता नवीन निषाद,मंडल अध्यक्ष उत्पल रंजन ,जिला मंत्री भाजपा ऋतु राज सिंह मौजूद रहे।

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।