Headlines

NSS B.R.A. Bihar University की टीम राष्ट्रीय एकीकरण शिविर के लिए जयपुर रवाना

NSS B.R.A. Bihar University की टीम राष्ट्रीय एकीकरण शिविर के लिए जयपुर रवाना NSS B.R.A. Bihar University की टीम राष्ट्रीय एकीकरण शिविर के लिए जयपुर रवाना
Advertisements

Muzaffarpur 23 December : दिनांक 23 दिसंबर 2025 को राष्ट्रीय सेवा योजना B.R.A. Bihar University मुजफ्फरपुर की टीम राष्ट्रीय एकीकरण शिविर में भाग लेने के लिए जयपुर, राजस्थान के लिए रवाना हुई। शिविर में बिहार का प्रतिनिधित्व चयनित स्वयंसेवकों द्वारा किया जा रहा है।

B.R.A. Bihar University NSS Team जयपुर रवाना

आज दिनांक 23/12/2025 को राष्ट्रीय सेवा योजना (एन.एस.एस.), बी.आर.ए. बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर की टीम राष्ट्रीय एकीकरण शिविर (National Integration Camp) में भाग लेने के लिए जयपुर, राजस्थान के लिए रवाना हुई।

NSS B.R.A. Bihar University की टीम राष्ट्रीय एकीकरण शिविर के लिए जयपुर रवाना

क्षेत्रीय निदेशक, पटना द्वारा इस शिविर में भाग लेने के लिए बी.आर.ए. बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर एवं ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के पाँच-पाँच स्वयंसेवकों का चयन किया गया है। यह एन.आई. शिविर एस.एस. जैन सुबोध स्नातकोत्तर महाविद्यालय, जयपुर (राजस्थान) में आयोजित किया जा रहा है।

इस शिविर में बिहार टीम का प्रतिनिधित्व बी.आर.ए. बिहार विश्वविद्यालय के दलनायक डॉ. पंकज राय (कार्यक्रम पदाधिकारी, जे.बी.एस.डी. कॉलेज, बकुची) कर रहे हैं।

NSS B.R.A. Bihar University की टीम राष्ट्रीय एकीकरण शिविर के लिए जयपुर रवाना

टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के अवसर पर बिहार विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रोफेसर दिनेश चंद्र राय जी, कुलानुशासक प्रोफेसर बी.एस. राय जी, कुलसचिव प्रोफेसर समीर कुमार शर्मा जी एवं प्रोफेसर राजीव कुमार (आचार्य, स्नातकोत्तर दर्शनशास्त्र विभाग, बी.आर.ए. बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर) उपस्थित रहे।

हरी झंडी दिखाने से पूर्व कुलपति ने चयनित सभी स्वयंसेवकों से परिचय प्राप्त किया एवं उन्हें शिविर में भाग लेने के लिए बधाई दी। तत्पश्चात कुलपति महोदय ने राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की विश्वविद्यालय समन्वयक डॉ. अनुराधा पाठक, शिविर के लिए चयनित प्रोग्राम ऑफिसर एवं सभी स्वयंसेवकों को शुभकामनाएं दीं तथा ऐसे शिविरों के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला।

इस शिविर में बी.आर.ए.बिहार विश्वविद्यालय,मुजफ्फरपुर के अंगीभूत विभिन्न महाविद्यालयों के एन.एस.एस. वालिंटियर भाग ले रहें हैं जिनमें अभिषेक कुमार,रामेश्वर काॅलेज,मोहम्मद अमानुल्लाह,एल.एन.टी.काॅलेज,अंशु कुमार,एल.एस.काॅलेज़, ज्योति कुमारी,जे.बी.एस.डी काॅलेज,तथा शिवांगी कुमारी एस.आर.पी.एस. काॅलेज जैंतपुर के स्वयंसेवक हैं।

अपने उद्बोधन में कुलपति महोदय ने कहा कि राष्ट्रीय एकीकरण शिविर युवाओं में राष्ट्रीय एकता की भावना विकसित करते हैं तथा राष्ट्र को एकता के सूत्र में बांधने का कार्य करते हैं।

इसके उपरांत कुलानुशासक, कुलसचिव, प्रोफेसर राजीव कुमार एवं एन.एस.एस. कोऑर्डिनेटर द्वारा भी टीम को बधाई देते हुए शिविर में सफल सहभागिता के लिए शुभकामनाएं दी गईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *