Muzaffarpur 25 December : मुजफ्फरपुर जिला शतरंज संघ के स्थापना दिवस पर आयोजित Muzaffarpur Rapid Chess प्रतियोगिता में राजीव रंजन ने अपराजित रहते हुए 4.5 अंकों के साथ विजेता का खिताब जीता, जबकि शीर्ष रेटेड खिलाड़ी सुभाष चंद्र सिन्हा उपविजेता बने। प्रतियोगिता में 60 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
Muzaffarpur Rapid Chess
मुजफ्फरपुर जिला शतरंज संघ के 40वें स्थापना दिवस के अवसर पर नया टोला स्थित थियोसोफिकल लॉज के सभागार में Muzaffarpur Rapid Chess प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए राजीव रंजन ने अपराजित रहते हुए 4.5 अंकों के साथ विजेता का खिताब अपने नाम किया और मुजफ्फरपुर जिला रैपिड शतरंज के बादशाह बने।
प्रतियोगिता के शीर्ष रेटेड खिलाड़ी सुभाष चंद्र सिन्हा ने भी 4.5 अंक प्राप्त किए, लेकिन टाई-ब्रेक के आधार पर उन्हें उपविजेता घोषित किया गया। तीसरे स्थान पर शीलभद्र लाभ, चौथे स्थान पर आद्या श्री तथा पांचवें स्थान पर सौरव आनंद रहे, जिन्होंने 4-4 अंकों के साथ प्रतियोगिता समाप्त की।

मुजफ्फरपुर जिला शतरंज संघ के सचिव अभिषेक सोनू ने बताया कि प्रतियोगिता कुल 5 चक्रों में आयोजित की गई, जिसमें जिले के कुल 60 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इनमें 15 अंतर्राष्ट्रीय रेटेड खिलाड़ी शामिल थे। प्रतियोगिता में एशियन एमेच्योर विजेता राज आर्यन, राज्य विजेता युवान रमण, पवन सिंह, यश रमण सहित कई नामचीन शतरंज खिलाड़ी भी शामिल हुए, जिससे प्रतियोगिता का स्तर काफी ऊंचा रहा।
पुरस्कार वितरण समारोह में मुजफ्फरपुर जिला शतरंज संघ के संस्थापक राजीव सिन्हा एवं उभय रंजन, अध्यक्ष डॉ• विमोहन कुमार, सीएचपी फाउंडेशन के अध्यक्ष कवि श्यामल श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष राजीव कुमार रंजन, सचिव अभिषेक सोनू तथा कोषाध्यक्ष ज्ञानेंद्र कुमार दीपू ने विजेताओं को नकद पुरस्कार, ट्रॉफी, प्रमाण पत्र एवं मेडल प्रदान किए। सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को भी मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर Sansad Khel Mahotsav का भव्य समापन, 380 खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित https://t.co/O63D699J9S #SansadKhelMahotsav #Muzaffarpur pic.twitter.com/8aMAbHbXRu
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) December 25, 2025
समारोह के उपरांत संघ के 40वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में केक काटा गया तथा संस्थापकों एवं नवगठित कार्यकारिणी सदस्यों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपाध्यक्ष कृष्णा कुमार सिन्हा, संयुक्त सचिव हरि ओम, अजय कुमार, अमित चंदन, संजीव कुमार, डॉ• अनवर हुसैन, मुकुंद प्रियम, रंगम कुमार, गोलू कुमार, बैजू कुमार, संतोष कुमार, संजीव जी सहित दर्जनों सदस्य एवं खिलाड़ी उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक डॉ• अनवर हुसैन एवं सहायक निर्णायक संतोष कुमार रहे। मंच संचालन सचिव अभिषेक सोनू ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष राजीव कुमार रंजन ने प्रस्तुत किया।

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।