Muzaffarpur 27 December: 36th Bihar Cross Country Athletics चैंपियनशिप 2025–26 में भाग लेने के लिए मुजफ्फरपुर जिला टीम का चयन परीक्षण 28 दिसंबर 2025 को दोपहर 3 बजे से लंगट सिंह कॉलेज खेल मैदान में आयोजित होगा।
36th Bihar Cross Country Athletics
मुजफ्फरपुर जिला एथलेटिक्स संघ के जिला अध्यक्ष श्री राम प्रमोद राम ने जानकारी दी कि 36वीं बिहार राज्य क्रॉस कंट्री एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025–26 में भाग लेने हेतु मुजफ्फरपुर जिला टीम का चयन परीक्षण 28 दिसंबर 2025 को लंगट सिंह कॉलेज खेल मैदान, मुजफ्फरपुर में आयोजित किया जाएगा। यह चयन परीक्षण दोपहर 3:00 बजे से प्रारंभ होगा।

इस चयन परीक्षण के माध्यम से अंडर–16, अंडर–18, अंडर–20 एवं सीनियर (मेंस एवं विमेंस) वर्ग में बालक एवं बालिकाओं का चयन किया जाएगा। चयनित खिलाड़ी 36वीं बिहार राज्य क्रॉस कंट्री एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025–26 में मुजफ्फरपुर जिला टीम के रूप में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।
अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर Sansad Khel Mahotsav का भव्य समापन, 380 खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित https://t.co/O63D699J9S #SansadKhelMahotsav #Muzaffarpur pic.twitter.com/8aMAbHbXRu
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) December 25, 2025
संघ के सचिव श्री मृत्यंजय कुमार सिंह ने बताया कि खिलाड़ियों का चयन उनके प्रदर्शन एवं पात्रता के आधार पर किया जाएगा। उन्होंने सभी इच्छुक एवं पात्र खिलाड़ियों से अनुरोध किया है कि वे चयन परीक्षण में भाग लेने हेतु अपना वैध पहचान पत्र एवं जन्मतिथि प्रमाणित करने वाला दस्तावेज़ (आधार कार्ड / जन्म प्रमाण पत्र), AFI ID कार्ड तथा आवश्यक खेल किट के साथ समय पर उपस्थित हों।

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।