Headlines

National Karate Championship 2025 के लिए बिहार की 13 सदस्यीय टीम दिल्ली रवाना

National Karate Championship 2025 के लिए बिहार की 13 सदस्यीय टीम दिल्ली रवाना National Karate Championship 2025 के लिए बिहार की 13 सदस्यीय टीम दिल्ली रवाना
Advertisements

Muzaffarpur 28 December : National Karate Championship 2025 राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता 2025 में भाग लेने हेतु बिहार की 13 सदस्यीय टीम दिल्ली रवाना हुई। प्रतियोगिता 29–30 दिसंबर को तालकटोरा स्टेडियम में होगी।

National Karate Championship 2025

राष्ट्रीय कराटे फेडरेशन एवं फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया (PEFI) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता 2025 में भाग लेने के लिए बिहार की 13 सदस्यीय कराटे टीम दिल्ली के लिए रवाना हो गई है। यह राष्ट्रीय चैंपियनशिप 29 एवं 30 दिसंबर 2025 को तालकटोरा स्टेडियम, नई दिल्ली में आयोजित की जाएगी।

National Karate Championship 2025 के लिए बिहार की 13 सदस्यीय टीम दिल्ली रवाना
National Karate Championship 2025 के लिए बिहार की 13 सदस्यीय टीम दिल्ली रवाना

पेफी बिहार चैप्टर के सचिव कुमार आदित्य ने बताया कि बिहार टीम में विभिन्न आयु वर्ग के प्रतिभाशाली खिलाड़ी शामिल हैं। अंडर 19 आयु वर्ग में विक्रम कुमार एवं मनतशा आलम, अंडर 17 आयु वर्ग में संध्या चतुर्वेदी, रुखसाना खातून, सुमैया आलम एवं फलक नाज़, अंडर 14 आयु वर्ग में अर्पिता फूलदेव, अनन्या गुप्ता एवं आशीर्वाद तथा अंडर 10 आयु वर्ग में आद्या सिंह एवं अर्चित सिन्हा टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।

टीम के साथ किलकारी के कराटे प्रशिक्षक मो. जुनैद आलम कोच के रूप में तथा रश्मि आनंद टीम मैनेजर के रूप में दिल्ली रवाना हुई हैं। इस अवसर पर पेफी बिहार चैप्टर के सचिव कुमार आदित्य सहित किलकारी की प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक पूनम कुमारी, प्रियंका चौधरी, पूर्णिमा बाला, विकाश कुमार, कुंदन राज, हंस कुमार, गुंजन रानी, बालमुकुंद एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। सभी ने विश्वास जताया कि बिहार टीम राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राज्य का नाम रोशन करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *