Muzaffarpur 30 December : गुजरात के सूरत स्थित सरदार वल्लभभाई राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान में आयोजित शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास की राष्ट्रीय शैक्षिक कार्यशाला में BRABU VC Prof. Dinesh Chandra Rai मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए, जहां विकसित भारत और भारतीय शिक्षा पर तीन दिन चर्चा हुई।
BRABU VC Prof. Dinesh Chandra Rai राष्ट्रीय शैक्षिक कार्यशाला में
गुजरात के सूरत स्थित सरदार वल्लभभाई राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान में शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास द्वारा आयोजित राष्ट्रीय शैक्षिक कार्यशाला में BRABU VC Prof. Dinesh Chandra Rai मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। तीन दिनों तक चली इस कार्यशाला में “विकसित भारत और भारतीय शिक्षा” विषय पर गहन विचार-मंथन हुआ, जिसमें देश भर से 600 शिक्षाविदों ने भाग लिया। बिहार से इस कार्यशाला में 50 शिक्षाविदों को आमंत्रित किया गया था।
तीन दिवसीय कार्यशाला के दौरान शिक्षा में भारतीयता, शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे नए आविष्कार एवं सुधार तथा शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के कार्यों पर विस्तृत चर्चा की गई। कार्यशाला में शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के राष्ट्रीय सह-संयोजक एवं लंगट सिंह महाविद्यालय के सहायक आचार्य डॉ. राजेश्वर कुमार, आरडीएस कॉलेज के डॉ. भगवान कुमार, सीएन कॉलेज के डॉ. सुमन कुमार झा सहित उत्तर बिहार से दो दर्जन से अधिक शिक्षाविदों ने सहभागिता की।

इस अवसर पर BRABU VC Prof. Dinesh Chandra Rai ने कहा कि इस तरह की कार्यशालाएं विकसित भारत 2047 के विजन को और मजबूती प्रदान करती हैं। शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे नवाचारों से देश के विभिन्न संस्थानों के विशेषज्ञ आपस में अपने विचारों का आदान-प्रदान करते हैं, जिससे आने वाले समय में योजनाओं को मूर्त रूप दिया जा सकता है।
NSS B.R.A. Bihar University की टीम राष्ट्रीय एकीकरण शिविर के लिए जयपुर रवाना Vice Chancellor Flags Off NSS Team https://t.co/2moY656lFP @brabu_ac_in @DineshCRai pic.twitter.com/ICtuvpB50z
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) December 23, 2025
डॉ. राजेश्वर कुमार ने कहा कि कार्यशाला में शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे सुधारों पर गंभीर विमर्श हुआ है। देश के कई शिक्षाविदों ने अपने विचार प्रस्तुत किए हैं, जिससे भविष्य में सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिलेंगे।
राष्ट्रीय कार्यशाला के दौरान उत्तर बिहार के प्रांत सह-संयोजक के रूप में डॉ. श्याम शंकर पांडेय की घोषणा की गई। कार्यशाला में जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. परमेंद्र कुमार वाजपेई, प्रांत संयोजक गौरव पंवार, डॉ. संदीप सागर, प्रो. प्रेम कुमार झा, डॉ. मनीषा, सूरज कुमार सहित कई शिक्षक एवं शिक्षाविद उपस्थित रहे।

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।