Muzaffarpur 30 December : बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी, मुजफ्फरपुर की स्थायी सम्बद्ध इकाई पंडित उगम पांडेय महाविद्यालय, मोतिहारी के रसायन शास्त्र के सहायक प्राध्यापक अरुण कुमार तिवारी ने Combined Entrance Exam 2023–24 में प्रथम स्थान प्राप्त कर संघर्ष और सफलता की प्रेरणादायक कहानी लिखी।
Combined Entrance Exam 2023–24 में प्रथम स्थान : अरुण कुमार तिवारी
बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी, मुजफ्फरपुर की स्थायी सम्बद्ध इकाई पंडित उगम पांडेय महाविद्यालय, मोतिहारी के रसायन शास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापक अरुण कुमार तिवारी ने अपनी मेहनत, धैर्य और अटूट विश्वास के बल पर उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। वर्ष 2023 और 2024 की Combined Entrance Exam में उनका चयन हुआ है, इतना ही नहीं इस परीक्षा में उन्होंने प्रथम स्थान भी प्राप्त किया है।

प्रो. तिवारी को फर्स्ट पेपर में 56 अंक तथा सेकण्ड पेपर में 44 अंक प्राप्त हुए हैं। यह सफलता केवल अंकों की उपलब्धि नहीं, बल्कि वर्षों के संघर्ष और निरंतर प्रयास का परिणाम है।
ध्यान देने योग्य है कि प्रो. तिवारी पिछले कई वर्षों से विश्वविद्यालय में सम्बद्ध कॉलेज के अनुभव के आधार पर पीएचडी करने के लिए लगातार प्रयासरत थे। इस दौरान उन्हें कई तरह के व्यवधानों और चुनौतियों का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी। निरंतर प्रयास और आत्मविश्वास के साथ वे अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ते रहे।
सूरत में राष्ट्रीय शैक्षिक कार्यशाला में शामिल हुए BRABU VC Prof. Dinesh Chandra Rai, 600 शिक्षाविदों ने किया मंथन https://t.co/ez65NvgPxv @brabu_ac_in @DineshCRai pic.twitter.com/2rEYPc6xwU
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) December 29, 2025
इसी क्रम में उन्होंने ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी में पैट 2024 की परीक्षा भी दी, जहां पिछले वर्ष उन्होंने प्रथम स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा और लगन को एक बार फिर साबित किया।
उनकी इस उपलब्धि पर शुभचिंतकों और सहकर्मियों ने हर्ष व्यक्त किया है। रसायन शास्त्र विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. अरुण कुमार, उगम पांडेय कॉलेज के प्राचार्य डॉ. कर्मात्मा पाण्डेय, सचिव श्री किशोर पांडेय, डॉ. नितेश कुमार सहित कॉलेज के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
प्रो. अरुण कुमार तिवारी की यह सफलता न केवल शिक्षकों और शोधार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत है, बल्कि यह संदेश भी देती है कि सच्ची लगन और निरंतर प्रयास के आगे कोई भी बाधा टिक नहीं सकती।

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।