New Delhi 7 May : तूफान Asani के लिए तैयार रहें तूफान Asani का असर बिहार में तो नहीं दिखेगा पर झारखंड में असर देखने की उम्मीद है. आईएमडी मौसम विभाग के अनुसार रांची और उसके आसपास 9 से 12 मई के बीच बरसात की संभावना बनी रहेगी.
मौसम विभाग के अनुसार दक्षिणी अंडमान और दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव का क्षेत्र उत्तर पश्चिम दिशा में बढ़ सकता है. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी के पूर्व मध्य में चक्रवाती तूफान Asani उत्पन्न होगा. दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर निम्न दबाव का क्षेत्र बना है जिसे चक्रवाती तूफान आने के आसार हैं.
#Cyclone #Asani will be over Bay of Bengal (near by the east coast of India) by Monday. Here is the forecasted (#ECMWF) position for Monday afternoon. 🌀 pic.twitter.com/aPjIr4F5kY
— Binod Pokharel (@BinodClimate) May 7, 2022

तूफान Asani को देखते हुए उड़ीसा में चेतावनी जारी की गई है. इस तूफान के कारण पूर्वी तटीय राज्यों में भारी बारिश होने की उम्मीद है. इस तूफान का असर बिहार में हल्की वर्षा के रूप में और तेज हवा के रूप में देखी जा सकती है. तटीय भागों में तबाही मचा सकती है तूफान.
#Asani #Asanicyclone #cyclone