Muzaffarpur 6 December : महिला हिंसा रोक थाम कार्यक्रम के तहत मंगलवार को आगा खान फाउंडेशन के तत्वावधान में जिलाधिकारी कार्यालय में जागरूकता रैली निकाली गई। आगा खान फाउंडेशन की पारा वर्कर के माध्यम से अपर समाहर्ता संजीव कुमार, जिला जन संपर्क पदाधिकारी दिनेश कुमार को बुके से सम्मानित किया गया।

Chaturbhuj Cup Football: रोमांचक खेल में जमालपुर ने बक्सर को पराजित कियाhttps://t.co/ziFYoRQdXo#football #muzaffarpur
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) December 6, 2022
इस दौरान अपर समाहर्ता एवं जिला जन संपर्क पदाधिकारी ने परियोजना समन्वयक के नेतृत्व में संचालित जागरूकता रथ को बोचहा एवं सकरा के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दैरान रथ पर लगे बैनर पोस्टर और प्रचार माध्यम के द्वारा विभिन्न चौक चौराहों पर रुक कर महिला हिंसा की प्रकृति, इससे बचने के उपाय और विधिक जगरूकता के संदेश प्रसारित किए गए।
बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर अंबेडकर पार्क में श्रद्धांजलि सभा, डॉ अंबेडकर सामाजिक समरसता के शिल्पकार हैं- कुलपति – GoltooNews https://t.co/YtTW5ZbcO3 #Muzaffarpur
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) December 6, 2022
इस दौरान इस कार्यक्रम में आगा खान फाउन्डेशन से प्रोजेक्ट को ऑर्डिनेटर काजल चौरसिया एवम सहयोगी के रूप में अजीत कुमार, खुशबू कुमारी, अनिमा, प्रियंका, प्रीति, अर्चना, चंद्रकला एवम शिल्पी की विशेष उपस्थिति रही।
#Muzaffarpur #News

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।