Headlines

Amitabh Bachchan का जुहू स्थित बंगला ‘Pratiksha’ अब हुआ बेटी श्वेता का

Amitabh Bachchan का जुहू स्थित बंगला 'Pratiksha' Amitabh Bachchan का जुहू स्थित बंगला 'Pratiksha' अब हुआ बेटी श्वेता का
Advertisements

Mumbai : Amitabh Bachchan जया बच्चन ने जुहू में स्थित अपने बंगले ‘प्रतीक्षा’ को अपनी बेटी श्वेता नंदा बच्चन को भेंट कर दिया है. मुंबई के जुहू स्थित प्रतीक्षा बंगले की कीमत लगभग 51 करोड रुपए है. यह ‘Pratiksha’ बंगला अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के नाम पर दो प्लॉट पर बना है. लगभग 17000 स्क्वायर फीट में प्रतीक्षा बंगला बना है.

Amitabh Bachchan ‘प्रतीक्षा’

9 नवंबर 2023 को इस बंगले को श्वेता नंदा के नाम कर दिया गया है जिसमें इसकी कीमत 50.65 लख रुपए दिखाई गई है. वैसे अमिताभ बच्चन के पास मुंबई में तीन बंगले हैं जिसमें जुहू में ही स्थित दूसरे बंगले ‘Jalsa’ में रहते हैं. अमिताभ बच्चन के तीसरे बंगले का नाम ‘जनक’ है.

Amitabh Bachchan का जुहू स्थित बंगला 'Pratiksha' अब हुआ बेटी श्वेता का
Amitabh Bachchan का जुहू स्थित बंगला ‘Pratiksha’ अब हुआ बेटी श्वेता का

‘प्रतीक्षा’ अभिषेक और ऐश्वर्या बच्चन की शादी

अमिताभ बच्चन के बंगले ‘प्रतीक्षा’ में ही अभिषेक और ऐश्वर्या बच्चन की शादी हुई थी 2007 में.

‘जलसा’ कैसे मिला अमिताभ को

अमिताभ बच्चन के बंगले ‘प्रतीक्षा’ और दूसरे बंगले ‘जलसा’ की दुरी लगभग एक किलोमीटर ही है. जलसा को निर्देशक रमेश सिप्पी ने अमिताभ बच्चन को उनकी फिल्म ‘सत्ते पे सत्ता’ के पारिश्रमिक के रूप में उपहार में दिया था।

‘प्रतीक्षा’ नाम कैसे पड़ा?

अमिताभ बच्चन के बंगले ‘प्रतीक्षा’ का नाम उनके पिता हरिवंश राय बच्चन के कविता से प्रेरित होकर रखा गया था. श्री हरिवंश राय बच्चन की कविता की लाइन है- स्वागत सबके लिए यहां पर, नहीं किसी के लिए प्रतीक्षा…….

महानायक अमिताभ बच्चन अब 81 साल के


बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अब 81 साल के हो चुके हैं. 81 साल की उम्र में भी उन पर लगभग 1800 करोड रुपए फिल्मो और टीवी पर दावं लगे हैं जो बॉलीवुड में इनसे काम उम्र के हीरो पर भी नहीं लगाए गए हैं.

#amitabhbachchan #pratiksha #jalsa

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *