Skip to content

Amitabh Bachchan हो गए भावुक Kaun Banega Crorepati के 15वें सीजन के समापन पर

January 1, 2024
Amitabh Bachchan
Advertisements

Amitabh Bachchan KBC 15th Season : कौन बनेगा करोड़पति केबीसी के 15वें सीजन के समापन पर एक्टर अमिताभ बच्चन भावुक हो गए Amitabh Bachchan के इमोशनल होते ही उनके फैंस भी इमोशनल हो गए. हम सभी जानते हैं कि साल 2000 में करोड़ कौन बनेगा करोड़पति की शुरुआत हुई थी और तब से लेकर 15वें सीजन तक अमिताभ बच्चन ही इस शो को होस्ट करते आ रहे हैं. कौन बनेगा करोड़पति का 15वां सीजन समाप्त हो गया है.

Amitabh Bachchan KBC 15th Season

अपनों से यह कह पाना कि कल से हम यहाँ नहीं आ पाएंगे ना तो कहने की हिम्मत होती है

और ना ही कहने का मन होता है. – अमिताभ बच्चन

Amitabh Bachchan कौन बनेगा करोड़पति KBC के समापन पर भावुक हो गए
Amitabh Bachchan कौन बनेगा करोड़पति KBC के समापन पर भावुक हो गए Twitter image

Amitabh Bachchan KBC

अंतिम एपिसोड की समापन पर यानी 15वें सीजन के समापन करते समय अमिताभ बच्चन भावुक हो गए और आंखों में उनके आंसू आ गए. अमिताभ बच्चन ने कहा देवियों और सज्जनों अब हम जा रहे हैं और कल से यह मंच अब नहीं सजेगा. यह वाक्य कहते हुए अमिताभ बच्चन के आंखों में आंसू आ गए. अमिताभ बच्चन कहते हैं अपनों से यह कह पाना कि कल से हम यहाँ नहीं आ पाएंगे ना तो कहने की हिम्मत होती है और ना ही कहने का मन होता है. मैं अमिताभ बच्चन इस दौर के लिए इस मन से आखरी बार कहने जा रहा हूं …. शुभ रात्रि.

मैं अमिताभ बच्चन इस दौर के लिए इस मन से आखरी बार कहने जा रहा हूं …. शुभ रात्रि.

इन वाक्यों के समाप्ति होते-होते दशकों में से एक महिला ने भी कहा “हम में से किसी ने भी भगवान को नहीं देखा है लेकिन आज हम भगवान के सबसे लाडले को देख रहे हैं” इसे सुनकर अमिताभ बच्चन भी भावुक हो जाते हैं और आंखों में आंसू आ जाते हैं. यह सब घटित होते ही सभी दर्शक भावुक हो जाते हैं और सभी के आंखों में आंसू भी आ गए.

“हम में से किसी ने भी भगवान को नहीं देखा है लेकिन आज हम भगवान के सबसे लाडले को देख रहे हैं”

Amitabh Bachchan कौन बनेगा करोड़पति से विदाई

कौन बनेगा करोड़पति का आखिरी एपिसोड 15वें सीजन का जिसमें शीला देवी, अविनाश भारती, शर्मीला टैगोर, विद्या बालन और सारा अली खान ने हिस्सा लिया. कौन बनेगा करोड़पति की शुरुआत 2000 में हुई थी तब से लेकर 115वें सीजन तक अमिताभ बच्चन होस्ट करते आ रहे हैं सिर्फ तीसरे सीज़न जिसे शाहरुख खान ने होस्ट किया था.

Amitabh Bachchan Never Fails To Inspire Us!

बच्चन का भावनात्मक प्रदर्शन क्रू और दर्शकों दोनों को पसंद आया, जो प्रतियोगियों के साथ उनके वास्तविक संबंधों की एक झलक पेश करता है. वर्षों से, केबीसी न केवल प्रतियोगियों के लिए जीवन बदलने वाली रकम जीतने का मंच रहा है, बल्कि एक ऐसा मंच भी रहा है जहां मानवीय कहानियां सामने आती हैं. बिग बी का सहानुभूतिपूर्ण दृष्टिकोण और प्रतिभागियों की भावनात्मक यात्राओं में हिस्सा लेने की क्षमता शो की स्थायी सफलता में महत्वपूर्ण रही है.

बच्चन का भावनात्मक जुड़ाव केबीसी में प्रामाणिकता की एक और परत जोड़ता है, जिससे यह सिर्फ एक क्विज़ शो से अधिक हो जाता है और दर्शकों के दिलों में एक प्रिय और भरोसेमंद मेजबान के रूप में उनकी विरासत को और मजबूत करता है.

उम्र 81वें पड़ाव पर अमिताभ बच्चन कई फिल्मों में काम भी कर रहे हैं. फिल्मों में एक्टिव रहने के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी अमिताभ बच्चन एक्टिव रहते हैं. इसके साथ ही प्रत्येक रविवार को मुंबई में रहने पर अपने चाहने वालों से जरूर मिलते हैं. उनकी आने वाली फिल्मों में कल की “कल्कि 2898 एडी ” है. इस फिल्म में प्रभास, दीपिका पादुकोण, कमल हसन और दिशा पटानी भी अभिनय कर रहे हैं.

#amitabhbachchan #kbc #kaunbanegacrorpati