Headlines

अग्निवीरों का दस्ता ट्रेनिग के लिए रवाना, 16 फरवरी 2023 से 15 मार्च 2023 तक रजिस्ट्रेशन जारी

Advertisements

Muzaffarpur 26 February: आर्मी भर्ती कार्यालय मुजफ्फरपुर से अग्निवीर का 7वा दस्ता ट्रेनिग के लिए मध्य भारत की तरफ रवाना हुआ। भारतीय सेना में अग्निवीर के रूप में चयन होने के कारण बहुत ही प्रसन्न थे और उन के चहरे पर एक अलग ही चमक थी। उन्होंने यह भी कहा की भारत माता के अग्निवीर बन कर उन्हे देश सेवा करने का सौभाग्य मिलने से उनका जीवन सार्थक हो गया है यह वो सपना है जो उन्होंने बचपन से देखा था।

सेना भर्ती निदेशक ने युवाओं को सूचित किया कि वर्ष 2023- 24 के लिए भारतीय सेना में विभिन्न ट्रेडों की भर्ती की जानी हैं, जिसका 16 फरवरी 2023 से 15 मार्च 2023 तक रजिस्ट्रेशन किया जा रहा हैं। आप सभी भारतीय सेना में भर्ती के इच्छुक अभ्यर्थी अपनी योग्यता के अनुरूप ट्रजिस्ट्रेशन करा सकते है।

Agniveer 7th batch


उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी अपनी तैयारी के साथ सेना भर्ती के स्वच्छ निष्पक्ष और पारदर्शी प्रक्रिया से गुजर कर भारतीय सेना का हिस्सा बने। सेना भर्ती निर्देशक ने इन अभ्यर्थियों को दलालों से भी सावधान रहने को कहा है।

#agniveer #armyrecruitment #Muzaffarpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *