Muzaffarpur News : आजादी का अमृत महोत्सव खेलकूद के विजेता हुए पुरस्कृत

Advertisements

स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में दिनांक 10 एवं 11 अगस्त 2022 को आयोजित अमृत महोत्सव विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता में विजेता छात्राओं को पुरस्कृत किया गया .

Muzaffarpur 15 August : आजादी का अमृत महोत्सव खेलकूद के विजेता हुए पुरस्कृत. श्री राधाकृष्ण केडिया बालिका उच्च विद्यालय में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह.I इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका उष्मा रानी द्वारा ध्वजारोहण किया गया, तत्पश्चात राष्ट्र-गान के साथ झंडे को सलामी दी गई I वन्देमातरम और झंडा गीत की प्रस्तुति की गई I स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में दिनांक 10 एवं 11 अगस्त 2022 को आयोजित अमृत महोत्सव विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता में विजेता छात्राओं को पुरस्कृत किया गया I

श्री राधाकृष्ण केडिया बालिका उच्च विद्यालय में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह

पुरस्कार के प्रतिभागी
कैरम:-

  1. आशिका कुमारी
  2. साधना कुमारी
  3. संजना

शतरंज :-

  1. दीपा
  2. अनन्या
  3. लता कुमारी

जम्प रोप:-

  1. निधि
  2. सुहानी
  3. खुशी

सूर्य नमस्कार:-

  1. निधि कुमारी,
  2. मुस्कान कुमारी
  3. आंचल कुमारी

टेबल टेनिस:-

  1. नंदिनी
  2. दीपा
  3. प्रिया रानी

इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती उष्मा रानी एवं अन्य शिक्षकों द्वारा खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया I आज के समारोह का संचालन शारीरिक शिक्षा शिक्षक कुमार आदित्य ने किया और धन्यवाद ज्ञापन संगीत शिक्षिका डॉ. शाम्भवी ने किया I मौके पर विभिन्न शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी डॉ मो. तनवीर, मो. समी, श्वेता, डॉ प्रियंका, डॉ अनुराधा सिंह, कामिनी कुमारी, रेखा, विष्णुदेव पासवान, शशिभूषण पटेल, अमित कुमार, प्रमोद कुमार, सन्नी कुमार रजक, जगन्नाथ राय, सुनील कुमार भारती, चंदन कुमार आदि उपस्थित रहे एवं आयोजन में अपना सहयोग दिया I

#Independenceday #kediagirlshighschool #Muzaffarpurnews

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top