Muzaffarpur 17 August : B.R.A. Bihar University मनोविज्ञान विभाग के तत्वावधान में आज दिनांक 18.08.24 को यूजीसी के दिशा निर्देश के आलोक में “एंटी रैगिंग जागरूकता अभियान” के तहत विभाग के छात्र-छात्राओं तयके बीच”पोस्टर मेकिंग ” और”स्लोगन लेखन” प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
B.R.A. Bihar University

Bihar University “एंटी रैगिंग जागरूकता अभियान”
रैगिंग एक मनोवैज्ञानिक समस्या है: डॉ रजनीश कुमार गुप्ता
जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर कर हिस्सा लिया।इस मौके पर विभागाध्यक्ष डॉ रजनीश कुमार गुप्ता ने छात्र-छात्राओं को “रैगिंग” अथवा किसी भी तरह की हिंसा नहीं करने की शपथ दिलाई ।साथ ही बताया कि रैगिंग एक मनोवैज्ञानिक समस्या है जिसमें संबंधित छात्र-छात्राओं के मनोवृत्ति में बदलाव करना आवश्यक होता है।

प्रोफेसर आभारानी सिन्हा ने कहा कि सीनियर छात्र-छात्राएं अपने जुनियर को कमतर न समझे और न उन पर प्रभुत्व स्थापित करने का प्रयास न करें।”स्लोगन लेखन”प्रतियोगिता में शशि कांत कुमार प्रथम स्थान, आराधना शाही द्वितीय स्थान और नेहा कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जबकि “पोस्टर मेकिंग” प्रतियोगिता में प्रथम स्थान नूतन कुमारी, द्वितीय स्थान फरहत जहां और तृतीय स्थान मधु कुमारी ने प्राप्त किया।
B.R.A. Bihar University के राजनीति विज्ञान विभाग एंटी रैगिंग https://t.co/OkkHaqNj3n #Muzaffarpur #goltoo @brabu_ac_in @DineshCRai pic.twitter.com/bkhybqlckO
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) August 17, 2024
सभी विजेताओं को मेडल और प्रमाण पत्र दिये गये।मंच का संचालन डॉ विकास कुमार और धन्यवाद ज्ञापन डॉ सुनीता कुमारी ने किया।

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।