Muzaffarpur 16 August : B.R.A. Bihar University कुलपति की अध्यक्षता में कुलगीत कमिटी की बैठक हुई।
Bihar University कुलगीत कमिटी
कुलपति के निर्देश के आलोक में कुलगीत कमिटी एवं कुलपति जी द्वारा आमंत्रित तीन वरिष्ठ साहित्य मर्मज्ञ सेवानिवृत्त एवं पूर्व विभागाध्यक्ष हिंदी विभाग डॉ प्रमोद कुमार सिंह, सेवानिवृत्त आचार्य एवं कवि डॉ रवीन्द्र उपाध्याय, संकायाध्यक्ष मानविकी डॉ सतीश कुमार राय की बैठक वीसी आवास पर कुलपति की अध्यक्षता में हुई।
कमेटी द्वारा कुल छः प्रविष्टियों को समीक्षोपरांत आमंत्रित साहित्य मर्मज्ञों के समक्ष विचारार्थ रखा गया। गहन समीक्षा के पश्चात दो प्रविष्टियां कुलगीत के अवधारणा के समीप पाई गई। आमंत्रित सदस्यों के सुझाव पर सर्वसम्मति से सहमति बनी की संगीतज्ञ डॉ राकेश कुमार मिश्रा द्वारा सुर-ताल एवं लय से संबद्ध करने के बाद इसे प्रस्तुत किया जाएगा।
RDS College Muzaffarpur उत्साह और देशभक्ति स्वतंत्रता दिवस https://t.co/umczWw4iqL… #Muzaffarpur #IndependenceDay@brabu_ac_in@DineshCRai pic.twitter.com/qDauZmqX6N
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) August 15, 2024
साथ ही उन दोनों चयनित रचनाकारों को भी बुलाया जाए एवं आमंत्रित सदस्यों के सुझाव पर रचना में सार्थक बदलाव कराया जाए।
पुनः यह भी निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया कि अति उत्तम रचना की मांग पत्र-पत्रिका एवं सोशल मीडिया के माध्यम से की जाए।
LS College पारंपरिक हर्ष उल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस पर्व https://t.co/gTnDxoPPbx #Muzaffarpur #IndependenceDay @brabu_ac_in @LSCollege @DineshCRai pic.twitter.com/8PhpDisqHs
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) August 15, 2024
आमंत्रित विद्वानों ने कुलगीत कमेटी द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। इसके साथ ही माननीय कुलपति को कुलगीत की अवधारणा लाने के लिए आभार भी प्रकट किया।
मौके पर कुलगीत कमिटी के संयोजक डॉ रजनीश कुमार गुप्ता, डॉ इंदुधर झा, डॉ पयोली एवं डॉ राकेश मिश्रा उपस्थित थे।