Muzaffarpur 28 March : डॉ ललित किशोर अध्यक्ष बिहार विश्वविद्यालय अतिथि प्राध्यापक संघ ने बताया विश्वविद्यालय के पत्र के अनुसार हिंदी विषय के 32 अतिथि प्राध्यापक को हटा दिया गया है।







लंगट सिंह महाविद्यालय में अब होगी इन विषयों में स्नातकोतर की पढ़ाई – GoltooNews https://t.co/aiBfNvJWa4 #lscollege #Muzaffarpur
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) March 28, 2023
तीन वर्ष तक सेवा देने के बाद अचानक से विश्वविद्यालय द्वारा हटाने का पत्र जारी करना काफी चिंताजनक है।विश्वविद्यालय प्रशासन को हिंदी विषय में सीटों का कैलकुलेशन करना चाहिए। बचे सीटों पर अतिथि प्राध्यापकों को व्यवस्थित कर तब पोस्टिंग की प्रक्रिया शुरू होनी चाहिए।संघ के द्वारा जल्द ही कुलपति महोदय से वार्ता कर निदान निकालने का प्रयास करेगा।
#universitynews #Muzaffarpur

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।