Muzaffarpur 24 November : B.R.A. Bihar University News सिंडिकेट की मीटिंग खत्म होने के बाद अतिथि प्राध्यापक संघ के सदस्यों ने कुलपति से की मुलाकात। हिंदी विषय में हटाए गए अतिथि प्राध्यापक की पुनः बहाली को लेकर अतिथि प्राध्यापक संघ ने कुलपति से मुलाकात कर आग्रह किया कि बचे हुए रिक्त सीटों पर जल्द से जल्द उन्हें पुनर्बहाल किया जाए।
B.R.A. Bihar University वित्तरहित शिक्षक धरने का दूसरा दिन https://t.co/0yexlrhXgL #Muzaffarpur #goltoo
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) November 24, 2023
B.R.A. Bihar University News
कुलपति ने आश्वस्त किया कि हमलोगों ने इस संबंध में निर्णय ले लिया है और जल्द से जल्द उन्हें व्यवस्थित कर दिया जाएगा। आगे कुलपति ने निर्देश दिया कि आप सभी अतिथि प्राध्यापक अच्छे तरीके से अध्यापन कार्य करें ताकि गुणवत्तापूर्ण शैक्षिक माहौल बन सके। वर्ग में छात्रों की उपस्थिति 75% से अधिक हो इस पर भी कार्य करें।

अतिथि प्राध्यापकों का फीडबैक
अतिथि प्राध्यापकों का फीडबैक काफी अच्छा है वे अच्छे तरीके से अध्यापन कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि अतिथि प्राध्यापक आगे से मूल्यांकन कार्य में अपनी सहभागिता निभाएंगे। इस संबंध में परीक्षा बोर्ड में निर्णय ले लिया गया है।
मौके पर कुलपति से वार्ता में कुलसचिव डॉ संजय कुमार, सीसीडीसी डॉ अमिता शर्मा, अतिथि प्राध्यापक संघ के डॉ ललित किशोर, डॉ राघव मणि, डॉ मणि भूषण, डॉ गुंजन कुमार, डॉ अफरोज, डॉ दिगंबर झा, डॉ मुकेश कुमार यादव, डॉ फिरोज आलम, डॉ राजेश कुमार मौजूद रहे।
#Muzaffarpur #biharuniversity #news

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।