Headlines

B.R.A. Bihar University के दो एनएसएस स्वयंसेवक सक्षम और तान्या का धर्मशाला साहसिक शिविर हेतु चयन

B.R.A. Bihar University के दो एनएसएस स्वयंसेवक सक्षम और तान्या B.R.A. Bihar University के दो एनएसएस स्वयंसेवक सक्षम और तान्या
Advertisements

Muzaffarpur 25 October : B.R.A. Bihar University, मुजफ्फरपुर के स्वयंसेवक सक्षम कुमार (आर.डी.एस. कॉलेज) और स्वयंसेविका तान्या सुमन (एम.डी.डी.एम. कॉलेज) का चयन अटल बिहारी वाजपेई इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग एंड एलाइड स्पोर्ट्स, धर्मशाला में 30 नवंबर से 12 दिसंबर 2025 तक आयोजित होने वाले साहसिक शिविर के लिए किया गया। साक्षात्कार में मुख्य अतिथि रहे डॉ. नीरज कुमार। कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय एवं एनएसएस समन्वयक डॉ. अनुराधा पाठक ने चयनित प्रतिभागियों को दी शुभकामनाएं।

B.R.A. Bihar University के दो एनएसएस स्वयंसेवक सक्षम और तान्या

दिनांक 30 नवंबर से 12 दिसंबर 2025 तक अटल बिहारी वाजपेई इन्स्टीट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग एंड एलाइड स्पोर्ट्स धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश में आयोजित होने वाले साहसिक शिविर के लिए बी.आर.ए. बिहार विश्वविद्यालय,मुजफ्फरपुर के दो स्वयंसेवकों का चयन किया गया।

B.R.A. Bihar University के दो एनएसएस स्वयंसेवक सक्षम और तान्या

यह चयन दिनांक – 22/10/2025 को शाम 4 बजे से सभी महाविद्यालयों के स्वयंसेवक/स्वयंसेविका का ऑनलाइन साक्षात्कार के माध्यम से किया गया जिसमें एक स्वयंसेवक सक्षम कुमार ( आर. डी. एस. महाविद्यालय मुजफ्फरपुर)और एक स्वयंसेविका तान्या सुमन(एम.डी.डी.एम.महाविद्यालय मुजफ्फरपुर)का चयन किया गया। इस साक्षात्कार के मुख्य अतिथि रहें डॉ नीरज कुमार, कार्यक्रम पदाधिकारी, चौधरी चरण सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय, इटावा,उत्तर प्रदेश। डॉ नीरज ने स्वयंसेवकों से एन.एस.एस. ,माईभारत पोर्टल,ईएलपी, तथा विभिन्न सेवाकार्य संबंधित प्रश्न पूछें।

कुलपति प्रोफेसर दिनेश चंद्र राय तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ अनुराधा पाठक ने दोनों स्वयंसेवकों के साथ ही संबंधित महाविद्यालय के कार्यक्रम पदाधिकारी को भी बधाई दी ।


कुलपति प्रोफेसर दिनेश चंद्र राय ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि देश में आयोजित होने वाले विभिन्न शिविर में बी.आर. ए. बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर के छात्र- छात्राओं की प्रतिभागिता नवागंतुक छात्र-छात्राओं के लिए प्रेरणा देने का कार्य करेगी। साथ ही युवाओं में राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से समाज-सेवा की भावना को भी भरने का कार्य करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *