Muzaffarpur 25 October : B.R.A. Bihar University, मुजफ्फरपुर के स्वयंसेवक सक्षम कुमार (आर.डी.एस. कॉलेज) और स्वयंसेविका तान्या सुमन (एम.डी.डी.एम. कॉलेज) का चयन अटल बिहारी वाजपेई इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग एंड एलाइड स्पोर्ट्स, धर्मशाला में 30 नवंबर से 12 दिसंबर 2025 तक आयोजित होने वाले साहसिक शिविर के लिए किया गया। साक्षात्कार में मुख्य अतिथि रहे डॉ. नीरज कुमार। कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय एवं एनएसएस समन्वयक डॉ. अनुराधा पाठक ने चयनित प्रतिभागियों को दी शुभकामनाएं।
B.R.A. Bihar University के दो एनएसएस स्वयंसेवक सक्षम और तान्या
दिनांक 30 नवंबर से 12 दिसंबर 2025 तक अटल बिहारी वाजपेई इन्स्टीट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग एंड एलाइड स्पोर्ट्स धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश में आयोजित होने वाले साहसिक शिविर के लिए बी.आर.ए. बिहार विश्वविद्यालय,मुजफ्फरपुर के दो स्वयंसेवकों का चयन किया गया।

यह चयन दिनांक – 22/10/2025 को शाम 4 बजे से सभी महाविद्यालयों के स्वयंसेवक/स्वयंसेविका का ऑनलाइन साक्षात्कार के माध्यम से किया गया जिसमें एक स्वयंसेवक सक्षम कुमार ( आर. डी. एस. महाविद्यालय मुजफ्फरपुर)और एक स्वयंसेविका तान्या सुमन(एम.डी.डी.एम.महाविद्यालय मुजफ्फरपुर)का चयन किया गया। इस साक्षात्कार के मुख्य अतिथि रहें डॉ नीरज कुमार, कार्यक्रम पदाधिकारी, चौधरी चरण सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय, इटावा,उत्तर प्रदेश। डॉ नीरज ने स्वयंसेवकों से एन.एस.एस. ,माईभारत पोर्टल,ईएलपी, तथा विभिन्न सेवाकार्य संबंधित प्रश्न पूछें।
कुलपति प्रोफेसर दिनेश चंद्र राय तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ अनुराधा पाठक ने दोनों स्वयंसेवकों के साथ ही संबंधित महाविद्यालय के कार्यक्रम पदाधिकारी को भी बधाई दी ।
Bihar University VC प्रो.दिनेश चंद्र राय मणिपुर विश्वविद्यालय कोर्ट के राष्ट्रपति-नामित सदस्य नियुक्त https://t.co/FanoBndusA #Muzaffarpur #manipur @brabu_ac_in @DineshCRai @rashtrapatibhvn @GovernorBihar pic.twitter.com/20LLKk3nnA
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) October 18, 2025
कुलपति प्रोफेसर दिनेश चंद्र राय ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि देश में आयोजित होने वाले विभिन्न शिविर में बी.आर. ए. बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर के छात्र- छात्राओं की प्रतिभागिता नवागंतुक छात्र-छात्राओं के लिए प्रेरणा देने का कार्य करेगी। साथ ही युवाओं में राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से समाज-सेवा की भावना को भी भरने का कार्य करेगी।

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।