B.R.A. Bihar University के दो शिक्षकों को “सर्प निवारक अवरोध” तकनीक पर यूके डिजाइन पेटेंट

Bihar University Bihar University
Advertisements

Muzaffarpur 5 December : B.R.A.Bihar University, मुजफ्फरपुर के जन्तुविज्ञान विश्वविद्यालय विभाग के दो शिक्षकों प्रोफेसर मनेन्द्र कुमार (अवकाशप्राप्त विभागाध्यक्ष) और डॉ ब्रज किशोर प्रसाद सिंह, एसोसिएट प्रोफेसर द्वारा भवनों में सांपों के प्रवेश को रोकने के लिए डिजाइन किए गए सिस्टम, ” सर्प निवारक अवरोध ” (स्नेक डिटेरेन्ट बैरियर) को यूनाइटेड किंगडम इंटेलेक्चुअल प्रोपर्टीज आफिस द्वारा डिजाइन पेटेंट प्रदान करते हुए पंजीकरण किया गया है।

B.R.A.Bihar University के दो शिक्षक : यूके डिजाइन पेटेंट

इस नवोन्मेषी सिस्टम से भवनों एवं भंडारण क्षेत्रों के आसपास सांपों की आवा-जाही को रोका जा सके गा , जिससे न केवल वहां के कर्मी सुरक्षित रह सकें बल्कि सांपों को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचे। इससे सर्प दंश से होने वाली मौतों पर तो विराम लगे गा ही, सांपों के संरक्षण में भी मदद मिलेगी।

उल्लेखनीय है कि बढती हुई जनसंख्या को आवासीय सुविधाएं प्रदान करने की जुगत में हम सांपों के प्राकृतिक आवासों का अतिक्रमण कर रहे हैं जिससे सांपों से हमारा सामना ज्यादा होने लगा है। हालांकि अधिकतर सांप विषविहीन होते हैं, इसलिए वे हमें नुकसान नहीं पहुंचा सकते, फिर भी आतंकित हो उन्हें मार दिया जाता है। फलस्वरूप सांपों की संख्या तेजी से घट रही है और इससे पर्यावरण संतुलन बिगड़ने की आशंका व्यक्त की जा रही है।

 Bihar University

इस दृष्टिकोण से नव-विकसित सिस्टम को सर्प संरक्षण की दिशा में भी एक विशिष्ट उपलब्धि माना जा रहा है। प्राकृतिक रुप से उपलब्ध रसायनों पर आधारित यह पर्यावरण प्रिय सिस्टम सुदूर क्षेत्रों में भी सुगमता से इंस्टाल किया जा सकता है एवं यह टिकाऊ भी है।

इस पेटेंट से भविष्य में भी भारतीय नवाचारों को अन्तराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिलने का मार्ग प्रशस्त होगा।विभाग के वरिष्ठ शिक्षकों का कहना है कि जन्तुविज्ञान विश्वविद्यालय विभाग के इतिहास में शायद यह पहला अवसर है जब विभाग के किसी शिक्षक ने ऐसी उपलब्धि हांसिल की है।

यह पेटेंट आने वाले वर्षों में विभाग के शोधार्थियों के बीच नवोन्मेष को प्रोत्साहित करते हुए एक नये रिसर्च इकोसिस्टम की स्थापना का मार्ग प्रशस्त करेगा जिससे यहां विकसित शोध मॉड्यूल्स के वैश्विक उपयोग की संभावनायें भी बढ़ें गी। इस दृष्टि से इस पेटेंट को एक युगांतरकारी उपलब्धि माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *