December 2, 2024
d2
Advertisements

Deoghar 12 July : बाबा नगरी देवघर एयरपोर्ट उड़ान के लिए तैयार. देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नए एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे.

All images from Twitter

उड़ान योजना के अंतर्गत निर्मित होने वाला 68 वा एयरपोर्ट है देवघर . उड़ान योजना के अंतर्गत पहले सिक्किम में गंगटोक के पास, अरुणाचल प्रदेश में तेजू, आंध्रा में कुरूनू जैसे कई हवाई अड्डों पर शुरुआत हो चुकी है.


2016 में उड़े देश का आम नागरिक’ उड़ान (UDAN) योजना की शुरुआत हुई थी. क्षेत्रीय जुड़ाव के लिए यह उड़ान योजना की शुरुआत हुई थी. नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा उड़ान योजना की शुरुआत 2016 में रीजनल कनेक्टिविटी के लिए गई थी. इस योजना के अंतर्गत 2 टायर और ३ टायर शहरों को हवाई सेवा से जोड़ने की थी. जिनकी कीमत 25०० के आसपास और 500 किलोमीटर की दुरी हो और शहरों की दूरी 1 घंटे में तय की जा सके.

उड़ान योजना के अंतर्गत पिछले 6 साल में 66 नए हवाई अड्डे खोले गए हैं. नॉन मेट्रो सिटी के घरेलू यात्रियों की संख्या 5% बढ़ी है. भारत में हवाई अड्डों की संख्या 140 है अप्रैल 2022 तक. 2024 तक के 108 नए हवाई अड्डे के निर्माण का लक्ष्य रखा है. उड़ान योजना के अंतर्गत आज मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देवघर के नवनिर्मिति देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published.