Headlines

मुजफ्फरपुर में आयोजित Ball Badminton Championship का खिताब किलकारी पटना के नाम

Ball Badminton Championship का खिताब किलकारी पटना के नाम Ball Badminton Championship का खिताब किलकारी पटना के नाम
Advertisements

Muzaffarpur 14 December : मुजफ्फरपुर में आयोजित राधा सिन्हा स्मृति एकदिवसीय जूनियर बालिका Ball Badminton Championship में किलकारी पटना ने फाइनल मुकाबले में पूर्वी चम्पारण को हराकर खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ पुरस्कार वितरण समारोह भी आयोजित हुआ।

Ball Badminton Championship का खिताब किलकारी पटना के नाम

Ball Badminton Championship का खिताब किलकारी पटना के नाम

चित्रांश खेल एवं सांस्कृतिक मंच के तत्वावधान में मुजफ्फरपुर जिला बॉल बैडमिंटन संघ तथा किलकारी मुजफ्फरपुर के संयुक्त आयोजन में राधा सिन्हा स्मृति एकदिवसीय जूनियर बालिका बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में किलकारी पटना की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पूर्वी चम्पारण को सीधे सेटों में पराजित कर खिताब अपने नाम कर लिया।

Ball Badminton Championship का खिताब किलकारी पटना के नाम

फाइनल मैच में किलकारी पटना ने आक्रामक खेल का प्रदर्शन करते हुए पूर्वी चम्पारण को 35–16 और 35–18 से शिकस्त दी। इससे पहले खेले गए लीग मुकाबलों में पूर्वी चम्पारण ने मुजफ्फरपुर को 35–11 और 35–8 से हराया, जबकि किलकारी पटना ने मुजफ्फरपुर पर 35–18 और 35–22 से जीत दर्ज की थी।

Ball Badminton Championship का खिताब किलकारी पटना के नाम

प्रतियोगिता में उत्कृष्ट खेल के लिए किलकारी पटना की मुस्कान कुमारी को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार प्रदान किया गया। फाइनल के उपरांत आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में चित्रांश खेल एवं सांस्कृतिक मंच की अध्यक्ष डॉ. पल्लवी सिन्हा, बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर तथा किलकारी मुजफ्फरपुर की केंद्र कार्यक्रम समन्वयक पूनम कुमारी ने विजेता एवं उपविजेता टीमों को ट्रॉफी और पुरस्कार प्रदान किए।

कार्यक्रम के दौरान मुजफ्फरपुर जिला बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव राजीव कुमार सिन्हा ने अतिथियों का स्वागत किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन संघ के अध्यक्ष के. के. सिन्हा ने किया। मंच संचालन संदीप कुमार ने किया। आयोजन के अवसर पर खेल पदाधिकारी, प्रशिक्षक, खिलाड़ी एवं बड़ी संख्या में खेलप्रेमी उपस्थित रहे, जिन्होंने बालिकाओं के उत्साहवर्धन के लिए आयोजन की सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *