Muzaffarpur 14 December : मुजफ्फरपुर में आयोजित राधा सिन्हा स्मृति एकदिवसीय जूनियर बालिका Ball Badminton Championship में किलकारी पटना ने फाइनल मुकाबले में पूर्वी चम्पारण को हराकर खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ पुरस्कार वितरण समारोह भी आयोजित हुआ।
Ball Badminton Championship का खिताब किलकारी पटना के नाम

चित्रांश खेल एवं सांस्कृतिक मंच के तत्वावधान में मुजफ्फरपुर जिला बॉल बैडमिंटन संघ तथा किलकारी मुजफ्फरपुर के संयुक्त आयोजन में राधा सिन्हा स्मृति एकदिवसीय जूनियर बालिका बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में किलकारी पटना की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पूर्वी चम्पारण को सीधे सेटों में पराजित कर खिताब अपने नाम कर लिया।

फाइनल मैच में किलकारी पटना ने आक्रामक खेल का प्रदर्शन करते हुए पूर्वी चम्पारण को 35–16 और 35–18 से शिकस्त दी। इससे पहले खेले गए लीग मुकाबलों में पूर्वी चम्पारण ने मुजफ्फरपुर को 35–11 और 35–8 से हराया, जबकि किलकारी पटना ने मुजफ्फरपुर पर 35–18 और 35–22 से जीत दर्ज की थी।

प्रतियोगिता में उत्कृष्ट खेल के लिए किलकारी पटना की मुस्कान कुमारी को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार प्रदान किया गया। फाइनल के उपरांत आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में चित्रांश खेल एवं सांस्कृतिक मंच की अध्यक्ष डॉ. पल्लवी सिन्हा, बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर तथा किलकारी मुजफ्फरपुर की केंद्र कार्यक्रम समन्वयक पूनम कुमारी ने विजेता एवं उपविजेता टीमों को ट्रॉफी और पुरस्कार प्रदान किए।
Muzaffarpur Chess Association मुजफ्फरपुर जिला शतरंज संघ की अहम आमसभा सम्पन्न, नई कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से गठन https://t.co/gOaNkSMcxR #Chess #Muzaffarpur pic.twitter.com/fAUuz4b63H
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) December 14, 2025
कार्यक्रम के दौरान मुजफ्फरपुर जिला बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव राजीव कुमार सिन्हा ने अतिथियों का स्वागत किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन संघ के अध्यक्ष के. के. सिन्हा ने किया। मंच संचालन संदीप कुमार ने किया। आयोजन के अवसर पर खेल पदाधिकारी, प्रशिक्षक, खिलाड़ी एवं बड़ी संख्या में खेलप्रेमी उपस्थित रहे, जिन्होंने बालिकाओं के उत्साहवर्धन के लिए आयोजन की सराहना की।

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।