Muzaffarpur 21 December : मुज़फ़्फ़रपुर जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र डीआरसीसी में आज मेगा क्रेडिट कैंप सह ऋण शिविर का आयोजन किया गया। प्रधान सचिव उद्योग श्री संदीप पौंड्रिक द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार गारंटी कार्यक्रम में 72 लाभुकों को स्वीकृति पत्र वितरित किया गया।


जिला स्तरीय तरंग मेधा स्पोर्ट्स उत्सव-2022 का नेहरू स्टेडियम में में उद्घाटन – GoltooNews https://t.co/BUapZaw10d
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) December 21, 2022

मुजफ्फरपुर से गायब पार्षद पति जीवेश कुमार हाजीपुर से बरामदhttps://t.co/uEyVnIZc9E#Muzaffarpur pic.twitter.com/8RfJUZWMVo
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) December 21, 2022
जिला पदाधिकारी प्रणव कुमार ने सभी संबंधित बैंको के अधिकारियों को धन्यवाद दिया साथ ही उन्होंने कहा कि प्रत्येक ब्रांच को कम से कम 01आवेदन को स्वीकृत करने का निर्देश अपने स्तर से दे। मौके पर मौजूद अग्रणी बैंक जिला प्रबंधक ने बताया कि विभिन्न बैंकों द्वारा 9.41 करोड़ राशि का स्वीकृति पत्र वितरित किया गया।
#Muzaffarpur #drcc #News