Barauni Junction इंटरलॉकिंग कार्य से बढ़ी दिक्कतें यात्रिओं की,कुहासे की मार अलग से.

Advertisements

Barauni 5 December : बरौनी स्टेशन इंटरलॉकिंग कार्य से बढ़ी दिक्कतें यात्रिओं की,कुहासे की मार अलग से. बरौनी पर इंटरलॉकिंग के कार्य से यात्रिओं की परेशानी बढ़ गई है कई ट्रेनों को कर दिया गया है रद्द. पिछले महीने मुजफ्फरपुर में इंटरलॉकिंग से परेशानी बढ़ी थी अब बरौनी से. यात्रियों की सुविधा बढ़ने का नाम लिया जाता है पर कभी सुविधा मिलते दीखता नहीं है.आरामदायक यात्रा भारतीय रेल में एक सपन सा है.

अभी कुछ दिन पहले एक यात्री की मृत्यु मौके पर हो जाती है जब एक लोहे का सरिया बोगी को छेड़ते हुए यात्री के गर्दन में जा लगता है.यात्री की मौके पर मौत हो जाती जो अपनी बहन की शादी में जा रहा होता है. बोगी और स्टेशन के बीच की दुरी दुर्घटना का कारण बन जाता है.सीट की कमी ,अनारक्षित बोगियों की संख्या में कमी.अनगिनत कारण हैं जो आरामदायक यात्रा को सपना बनाता है भारतीय रेल.

Twitter image Symbolic


बरौनी से जाने वाली गाड़ियों का समय बदल दिया गया है साथ ही कई ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चलेगी और कुछ को रद्द कर दिया गया है.यात्रा करने के पहले जानकारी ले लें.

वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन 6 से 8 दिसंबर तक भाया खगड़िया, नरहन, समस्तीपुर के रास्ते,15529 सहरसा आनंद विहार जनसाधारण एक्सप्रेस आगामी 7 दिसंबर को खगड़िया , नरहन , हसनपुर,समस्तीपुर के रास्ते निकलेगी.13227/28 सहरसा पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन 6 से 8 दिसंबर तक नहीं चलेगी.

#baraunijunction #interlocking #railnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *