Muzaffarpur 26 September : आज दिनांक 26/09/2024 दिन बृहस्पतिवार को Bharti Teacher Training College भारती शिक्षक प्रशिक्षण महविद्यालय के प्राचार्य कक्ष में चार दिवसीय प्रांतीय खेलकूद समारोह के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्षेत्रीय खेलकूद प्रमुख एवं प्रधानाचार्य सरस्वती विद्या मंदिर दर्शन नगर,छपरा ने कहा कि विद्या भारती बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए एक लंबे समय से कार्य कर रहा है,
Bharti Teacher Training College
इस तहत प्रांतीय एथलेटिक्स जो चार दिवसीय एम आई टी (MIT) इंजीनियरिंग कॉलेज के मैदान में होना है , इसमें तीन वर्ग में 14 वर्ष, 17 बरस और 19 वर्ष तक के बच्चे भाग लेने वाले हैं, उत्तर बिहार के सभी सरस्वती विद्या मंदिर से भैया बहन यहां अपनी सहभागिता देने वाले हैं । साथ में लोक शिक्षा समिति जो विद्या भारती की ही एक इकाई है , उसमे सदस्य एवं भारती शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के सह सचिव डॉ अंगज कुमार जी ने कहा कि यह चार दिवसीय एथलेटिक्स समारोह जो दिनांक 27 से लेकर 30 सितंबर 2024 तक मुजफ्फरपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के मैदान में होने वाला है ,जो वाकई शिक्षा के माध्यम से बच्चों का सर्वांगीण विकास ,जिसमें खेलकूद भी शामिल है और राष्ट्रीय शिक्षा नीति को बल देने वाला भी कार्यक्रम है।

साथ में अभी बहुत गर्व की बात है कि जिस समय यह समारोह का आयोजन किया गया है ,कुछ दिन पहले बिहार प्रदेश में एक खेलकूद के लिए विश्व विद्यालय का भी स्थापना हुआ है ,जो वाकई भैया बहनों के लिए इकाई ,जिला, प्रदेश, प्रांत, राज्यऔर फिर देश के उसे सबसे ऊंचे स्थान में खेलने के लिए अपने प्रांत को स्वस्थ और खुशहाल बनाने के लिए किया गया कार्य है । इसमें विभाग निरीक्षक श्री ललित कुमार राय ने अपने पूर्वजों के द्वारा शिक्षा को एक नया आयाम जो विस्मित हो गया था उसको पुनः जीवित करने वाला है, चुकि यह माह पितरों के नाम है ।
RDS College : Seminar Vedic Mathematics and its Applications https://t.co/kKZ250SjAk #muzaffarpur #vedicmathematics @DineshCRai pic.twitter.com/bymorg7LGp
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) September 26, 2024
सबसे अन्त में सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य श्री अजय कुमार जी ने सभी भैया बहनों को शुभकामनाएं दी और सबका इस गरीबनाथ के पावन धरती पर स्वागत किया । मीडिया प्रमुख डॉ सौरभ

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।