Muzaffarpur 15 October: आज दिनांक 15/10/2024 को Bharti Teachers Training College में बीएड प्रथम वर्ष 2024- 2026 के सत्र का आरंभ हुआ । सबसे पहले पूजा अर्चना एवं हवन करवाया गया और महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्री राजेश कुमार वर्मा जी ने मंच पर विराजमान विद्वतजनों का परिचय करवाया।
Bharti Teachers Training College में इंडक्शन प्रोग्राम
महाविद्यालय के सचिव डॉ ललित किशोर ने सभी विद्यार्थियों को इस महाविद्यालय में नामांकन लेने के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने बताया कि इस महाविद्यालय में नामांकन लेकर आप सभी लोग बहुत गौरवान्वित महसूस करेंगे,जब आप दो साल के बाद सभी परीक्षाओं और प्रशिक्षण से परिपूर्ण हो जाएंगे। आपको अपनी कक्षाओं में उपस्थित रहना है, सभी प्रशिक्षण के पाठ को ध्यान से सुनना है और अपने जीवन में उसको चरितार्थ करना है । जैसे तांबे के लोटे को रोज साफ करने से ही वह लौटा उपयोग में लाया जा सकता है ,वैसे ही में विद्या रूपी लोटा को भी आपको रोज नई-नई चीजों से अवगत कराकर मानो आप अपने लोटे की सफाई कर रहे हैं तभी यह विद्या आपके जीवन में काम आएगा ।

महाविद्यालय के प्रबंधन समिति के सदस्य और भारतीय भाषा मंच के राष्ट्रीय संयोजक डॉ राजेश्वर कुमार ने नालन्दा विश्वविद्यालय की गरिमा और उसकी कहानी को विस्तार से विद्यार्थियों के बीच रखा और नालंदा विश्वविद्यालय में होने वाले ज्ञान कुंभ कार्यक्रम में अपनी सहभागिता देने के लिए सबको प्रेरित किया। उन्होंने कहा आपके जीवन से कोई कुछ भी चोरी कर सकता है, लेकिन ज्ञान को चुराना किसी के बस की बात नहीं है, इसलिए जितना ज्यादा से ज्यादा ज्ञान अर्जन कीजिए तभी आप अपने जीवन में एक अच्छे जिम्मेदार नागरिक बन पाएंगे जो देश के धरोहर के रूप में साबित होंगे।

महाविद्यालय के अध्यक्ष प्रो सत्यनारायण गुप्ता जी ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि आप सभी लोग भविष्य के अच्छे और उच्च कोटि के शिक्षक होने वाले हैं। इस महाविद्यालय से निकले हुए सभी विद्यार्थियों का जीवन बहुत उन्नत कोटि का रहा है और वह ऊर्जा आपको आज से मिल रही है। इसलिए अपने आप पर आप सभी लोग गर्व महसूस कर सकते हैं ।
Chancellor Cup Kabaddi के लिए बिहार विश्वविद्यालय की कबड्डी टीम को माननीय कुलपति तथा अन्य पदाधिकारियों ने शुभकामनाएँ देकर रवाना किया pic.twitter.com/bk9o82sl7G
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) October 15, 2024
साथ में महाविद्यालय की प्राध्यापिका डॉ मिन्नी कुमारी जी ने महाविद्यालय से सभी नामांकित विद्यार्थियों का परिचय करवाया।
उसके बाद सभी विद्यार्थियों ने अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि इस कॉलेज में नामांकन लेने से उन्हें गौरव का अनुभव हो रहा है। वंदे मातरम के साथ इस सत्रारंभ , परिचय कार्यक्रम का अंत अगले दिन की कक्षा तक लिए समापन किया गया।
कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ सौरभ ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ मिनी कुमारी ने किया।

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।