Skip to content

Bharti Teachers Training College में नव-नामांकित बीएड के छात्रों के लिए इंडक्शन प्रोग्राम आयोजित

October 15, 2024
Bharti Teachers Training College
Advertisements

Muzaffarpur 15 October: आज दिनांक 15/10/2024 को Bharti Teachers Training College में बीएड प्रथम वर्ष 2024- 2026 के सत्र का आरंभ हुआ । सबसे पहले पूजा अर्चना एवं हवन करवाया गया और महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्री राजेश कुमार वर्मा जी ने मंच पर विराजमान विद्वतजनों का परिचय करवाया।

Bharti Teachers Training College में इंडक्शन प्रोग्राम

महाविद्यालय के सचिव डॉ ललित किशोर ने सभी विद्यार्थियों को इस महाविद्यालय में नामांकन लेने के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने बताया कि इस महाविद्यालय में नामांकन लेकर आप सभी लोग बहुत गौरवान्वित महसूस करेंगे,जब आप दो साल के बाद सभी परीक्षाओं और प्रशिक्षण से परिपूर्ण हो जाएंगे। आपको अपनी कक्षाओं में उपस्थित रहना है, सभी प्रशिक्षण के पाठ को ध्यान से सुनना है और अपने जीवन में उसको चरितार्थ करना है । जैसे तांबे के लोटे को रोज साफ करने से ही वह लौटा उपयोग में लाया जा सकता है ,वैसे ही में विद्या रूपी लोटा को भी आपको रोज नई-नई चीजों से अवगत कराकर मानो आप अपने लोटे की सफाई कर रहे हैं तभी यह विद्या आपके जीवन में काम आएगा ।

Bharti Teachers Training College में इंडक्शन प्रोग्राम
Bharti Teachers Training College में इंडक्शन प्रोग्राम


महाविद्यालय के प्रबंधन समिति के सदस्य और भारतीय भाषा मंच के राष्ट्रीय संयोजक डॉ राजेश्वर कुमार ने नालन्दा विश्वविद्यालय की गरिमा और उसकी कहानी को विस्तार से विद्यार्थियों के बीच रखा और नालंदा विश्वविद्यालय में होने वाले ज्ञान कुंभ कार्यक्रम में अपनी सहभागिता देने के लिए सबको प्रेरित किया। उन्होंने कहा आपके जीवन से कोई कुछ भी चोरी कर सकता है, लेकिन ज्ञान को चुराना किसी के बस की बात नहीं है, इसलिए जितना ज्यादा से ज्यादा ज्ञान अर्जन कीजिए तभी आप अपने जीवन में एक अच्छे जिम्मेदार नागरिक बन पाएंगे जो देश के धरोहर के रूप में साबित होंगे।

Bharti Teachers Training College में इंडक्शन प्रोग्राम
Bharti Teachers Training College में इंडक्शन प्रोग्राम

महाविद्यालय के अध्यक्ष प्रो सत्यनारायण गुप्ता जी ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि आप सभी लोग भविष्य के अच्छे और उच्च कोटि के शिक्षक होने वाले हैं। इस महाविद्यालय से निकले हुए सभी विद्यार्थियों का जीवन बहुत उन्नत कोटि का रहा है और वह ऊर्जा आपको आज से मिल रही है। इसलिए अपने आप पर आप सभी लोग गर्व महसूस कर सकते हैं ।

साथ में महाविद्यालय की प्राध्यापिका डॉ मिन्नी कुमारी जी ने महाविद्यालय से सभी नामांकित विद्यार्थियों का परिचय करवाया।
उसके बाद सभी विद्यार्थियों ने अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि इस कॉलेज में नामांकन लेने से उन्हें गौरव का अनुभव हो रहा है। वंदे मातरम के साथ इस सत्रारंभ , परिचय कार्यक्रम का अंत अगले दिन की कक्षा तक लिए समापन किया गया।
कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ सौरभ ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ मिनी कुमारी ने किया।