Bharti Teachers Training College में “नई शिक्षा नीति और उसके तकनीकी पक्ष” केंद्रित कार्यशाला का समापन

Advertisements

Muzaffarpur 27 June : Bharti Teachers Training College में “नई शिक्षा नीति और उसके तकनीकी पक्ष” केंद्रित तीन दिवसीय वार्षिक कार्यशाला समापन हुआ ।वार्षिक कार्यशाला के तीसरे दिन महाविद्यालय वंदना, कार्य योजना निर्माण, साल भर के सभी शैक्षिक और अशैक्षिक गतिविधियों की रूपरेखा तैयार किया गया।

Bharti Teachers Training College में कार्यशाला

महाविद्यालय कार्यशाला योजना में राष्ट्रीय शिक्षा नीति को आधार मानकर योजनाओं को संपन्न किया गया । इस कार्यशाला में आए हुए सभी आगन्तुकों का परिचय डीएलएड के विभागाध्यक्ष डॉ सतीश चंद्र ने किया। उसके बाद बीएड की प्राध्यापिका डॉ अनामिका रानी ने सभी आगंतुकों का स्वागत श्रीफल और अंगवस्त्र दे कर किया।

Bharti Teachers Training College में कार्यशाला

इस कार्यशाला में लोक शिक्षा समिति प्रदेश सचिव श्री रामलाल सिंह ,महाविद्यालय समिति के अध्यक्ष प्रो सत्यनारायण गुप्ता, सचिव डॉ ललित किशोर ,महाविद्यालय सह सचिव डॉ अंकज कुमार, सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य श्री विकास कुमार मिश्रा,पूर्व लोक शिक्षा समिति सदस्या एवं सकरा के भाजपा उपाध्यक्ष श्रीमती अंजना कुशवाहा जी और महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राकेश कुमार पाल उपस्थित थे। साथ में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक डॉ मिन्नी कुमारी (जो इस महाविद्यालयीय वार्षिक कार्यशाला की प्रमुख) , डॉ अनामिका रानी, श्री सरोज कुमार, श्री मनोज कुमार, श्री शैलेंद्र मिश्रा , श्री हितेन्द्र कुमार ,श्री प्रवाल बेरा, श्री सुधीर कुमार ठाकुर ,श्री संजय कुमार गुप्ता और डी एल एड विभाग अध्यक्ष डॉ सतीश चंद्र जी एवं कार्यकर्ता बंधु इस कार्यशाला में उपस्थित थे ।

जिसमें सबसे पहले महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राकेश कुमार पाल ने इस वार्षिक कार्यशाला की प्रस्तावना को सभी के समक्ष रखा, उसके बाद प्रो सत्यनारायण गुप्ता जी ने इस कार्यशाला में सामाजिक समरसता, पर्यावरण संरक्षण, कुटुंब प्रबोधन की बात को बहुत अच्छे ढंग से रखा।

सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य विकास कुमार मिश्रा ने ऐसी योजना बनाने पर बल दिया कि वह शैक्षिक वातावरण को प्रकाश मान करने वाला हो। पूर्व सदस्य लोक शिक्षा समिति श्रीमती अंजना कुशवाहा ने कहा कि शिक्षा एक सामाजिक परिवर्तन करने वाला हो और योजना उसको सफल बनाने के लिए तैयार हो।

Bharti Teachers Training College में कार्यशाला

मुजफ्फरपुर विभाग निरीक्षक श्री ललित कुमार राय ने कार्यशाला की योजना पर प्रकाश डाला और उन्होंने कहा कि हम सबों को ऐसी योजना बनानी चाहिए जो हमारे पाठ्यक्रम पर आधारित हो, जिसमें विद्यार्थियों को खूब सारा अवसर मिले। ऐसी योजना हम सभी लोगों को बनानी चाहिए जो महाविद्यालय, विद्यालय में शैक्षिक वातावरण को सुदृढ और सही दिशा में चलने के लिए प्रेरित करने वाला वाला हो । उन्होंने क्रिया शोध पर समय लगाने के लिए ध्यान आकृष्ट करवाया, राष्ट्रीय शिक्षा नीति में इस पर भी हम सबों को विचार करना चाहिए।

इस कार्यशाला में महाविद्यालय के प्राचार्य ने विभाग सह सभी अभिलेखों को व्यवस्थित और अद्यतन करवाया।पिछले वर्ष की योजना की समीक्षा की गई , आचार्य भारती एवं प्रयोगशाला प्रभारी का गठन भी किया गया । वंदना और शैक्षणिक क्रियाकलापों की उत्कृष्ट पर चिंतन की गई और योजना बनायी गई । पाठ्यक्रम क्रियान्वयन की समीक्षा और उन्नयन कोटि पर विचार किया गया । लोक शिक्षा समिति के प्रदेश सचिव श्री रामलाल सिंह जी की गरिमामई में उपस्थिति रही ।

प्रदेश सचिव श्रीमान रामलाल सिंह जी ने इस महाविद्यालय कार्यशाला में आंकिक साक्षरता बौद्धिक का पाथेय सभी कार्यकर्ताओं को प्रदान किया । उन्होंने प्रशिक्षण महाविद्यालय के होने के नाते ऐसी योजना बनाने का संकेत दिया जो भारतीय सभ्यता और संस्कृति को बल देने वाला हो, ताकि हम लोग दूसरे के पथप्रदर्शक बने । पंचपदी ,पंच प्राण और राष्ट्रीय शिक्षा नीति के पांच स्तंभ पर अपने विचार को प्रस्तुत किया।

Bharti Teachers Training College में कार्यशाला


Bharti Teachers Training College में स्मार्ट क्लास का उद्घाटन
महाविद्यालय में स्मार्ट क्लास का उद्घाटन महाविद्यालय के अध्यक्ष प्रो सत्य नारायण गुप्ता, महाविद्यालय सचिव डॉ ललित किशोर और सह सचिव प्रो अंकज कुमार और महाविद्यालय प्राचार्य डॉ राकेश कुमार पाल के कर कमलों द्वारा किया गया। सचिव डॉ ललित किशोर ने बताया कि महाविद्यालय में तकनीकी विकास की दृष्टि से अध्यापन कार्य को बल दिया गया है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति को आधार मानकर तकनीकी कौशल में शिक्षक और छात्र दक्ष हो रहे हैं।

सह सचिव प्रो अंकज कुमार जी ने बताया कि आजादी के बाद बहुत सारी शिक्षा नीति बनी है ,लेकिन राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 जो बनी है वह गुणवत्तापूर्ण वाले शिक्षक या विद्यार्थी का निर्माण करने के लिए संकल्पित है।इसलिए आप लोगों को तकनीकी दक्ष होना होगा ।सबसे अंत में संघ प्रार्थना के साथ 2025 के इस कार्यशाला को अगले साल के वार्षिक कार्यशाला लिए विराम दिया गया ।

You may also like to read….

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top